Samsung Galaxy S26 Ultra का पहला लुक आया सामने, देखें संभावित डिजाइन और फीचर्स

Samsung की अगली फ्लैगशिप सीरीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल एंड्रॉइडहेडलाइंस ने आगामी Galaxy S26 सीरीज में आने वाले Samsung Galaxy S26 Ultra के CAD-बेस्ड रेंडर्स शेयर किए है। जिससे फोन के डिजाइन और लुक्स की झलक देखने को मिली है। यह नया मॉडल पूर्व में आए Galaxy S25 Ultra जैसा लग सकता है, लेकिन इसके कैमरा सेटअप और बॉडी में कुछ बदलाव भी नजर आए हैं। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
लेटेस्ट रेंडर्स के अनुसार Samsung Galaxy S26 Ultra में फ्लैट स्क्रीन और फ्लैट फ्रेम दिया जा सकता है। फोन के किनारे फ्रंट और बैक की ओर हल्के कर्व्ड हो सकते हैं। जिससे इसे पकड़ने में सही महसूस किया सके। फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप नजर आता है। इसमें तीन कैमरे बाईं ओर वर्टिकल अलाइनमेंट में दिख रहे हैं जो कैमरा आइलैंड में फिट किए गए हैं। इसका चौथा कैमरा बीच वाले सेंसर के बगल में मौजूद है। इसके अलावा LED फ्लैश और एक अन्य सेंसर कटआउट भी नजर आ रहा है। कैमरा मॉड्यूल बैक पैनल से उभरा हुआ लग रहा है, जिससे इसका डिजाइन थोड़ा बदला हुआ लग सकता है।
साइज की बात करें तो फोन का डायमेंशन 163.4 x 77.9 x 7.9mm बताया गया है जबकि कैमरा बंप मिलाकर यह 12.4mm मोटा हो सकता है। यह Galaxy S25 Ultra (8.2mm) से थोड़ा पतला है, लेकिन इसकी हाइट कुछ बढ़ी लग रही है। वहीं, स्क्रीन साइज 6.9-इंच का रखा जा सकता है।
अब तक आए लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अपकमिंग Samsung Galaxy S26 Ultra फोन में परफॉरमेंस के लिए सबसे तेज Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और मार्केट के हिसाब से 16GB तक की RAM मिलने की उम्मीद है। यह डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। जबकि चार्जिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार 60W फास्ट चार्जिंग उपयोग हो सकती है।
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो आगामी Samsung Galaxy S26 सीरीज की पेशकश आने वाले साल 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है। इसे लेकर आने वाले महीनों में और जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S26 Ultra उन ग्राहकों के लिए लाया जा सकता है। जो प्रीमियम डिजाइन, दमदार परफॉरमेंस और शानदार कैमरा फीचर्स पसंद करते हैं। ब्रांड की इस सीरीज के फोंस सबसे बेस्ट माने जाते हैं। वहीं, अल्ट्रा मॉडल्स को तो दुनिया में बेस्ट फोंस में से एक गिना जाता है। इसलिए आने वाले मोबाइल्स के साथ भी यही उम्मीद की जा सकती है।
भारत और ग्लोबल मार्केट में अल्ट्रा मॉडल का मुकाबला संभावित रूप से iPhone 17 Pro Max, आगामी Xiaomi 16 Ultra और Vivo X300 Pro जैसे जैसे फ्लैगशिप फोंस से हो सकता है।
यदि आप सैमसंग का फ्लैगशिप फोन खरीदने का मन बना रहे हैं और कीमत की फिक्र नहीं करते तो Samsung Galaxy S26 Ultra के लिए इंतजार किया जा सकता है। हम इस श्रृंखला से जुड़ा अपडेट आपको देते रहेंगे। हमारे साथ बने रहें।