
Samsung नए साल 2026 में अपनी Galaxy S26 Series लेकर आ सकता है। इसमें Samsung Galaxy S26, Samsung Galaxy S26 Plus और Samsung Galaxy S26 Ultra लॉन्च होने की उम्मीद है। इन्हें लेकर पहले भी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब टॉप मॉडल Galaxy S26 Ultra की कैमरा डिटेल्स शेयर की गई हैं। जो टिपस्टर @UniverseIce द्वारा सोशल मीडिया साइट पर सामने आई हैं। इसमें फोन के क्वाड रियर कैमरा सेटअप के बारे में फुल जानकारी है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
लीक के अनुसार, Samsung Galaxy S26 Ultra में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। जो F1.4 अपर्चर, 1/1.3-इंच सेंसर साइज और 0.6μm पिक्सल साइज के साथ आ सकता है। इसके साथ फोन में 50MP का 5x जूम टेलीफोटो कैमरा (F2.9 अपर्चर, 1/2.52 सेंसर साइज), 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (F1.9 अपर्चर, 1/2.52 सेंसर साइज) और 10MP का 3x जूम टेलीफोटो कैमरा (F2.4 अपर्चर, 1/3.94 सेंसर साइज) शामिल किया जा सकता है। यानी कुल मिलाकर फोन में क्वाड कैमरा सिस्टम मिल सकता है। इससे प्रोफेशनल लेवल अनुभव की संभावना है।
Scammers and misinformation flood the internet, yet there are always fools who choose to believe them. Here’s a recap of the Galaxy S26 Ultra’s camera specifications:
50MP F2.9 1/2.52 0.7um 5X Telephoto
50MP F1.9 1/2.52 0.7um Ultra wide
10MP F2.4 1/3.94 1.0um 3X Telephoto…
— PhoneArt (@UniverseIce) November 7, 2025
सेल्फी कैमरे के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक 12MP IMX874 सेंसर दिया जा सकता है। जो बेहतर डिटेल और कलर एक्यूरेसी के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए बढ़िया हो सकता है।
Galaxy S26 लाइनअप में Ultra मॉडल के साथ Galaxy S26 व Galaxy S26+ में भी डिजाइन और परफॉरमेंस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्व रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy S26 सीरीज दो अलग-अलग चिपसेट में आ सकती है। कुछ मार्केट्स में Exynos 2600 SoC लगाया जा सकता है। जबकि अन्य रीजन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप देखने को मिल सकती है। जहां पहले लॉन्च को जनवरी या फरवरी 2026 के लिए अनुमानित किया गया था। वहीं, अब नई रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च 2026 में लॉन्च हो सकता है।
Samsung Galaxy S26 Ultra का मुकाबला लॉन्च के बाद संभावित तौर पर Apple iPhone 17 Pro Max और Google Pixel 10 Pro जैसे मॉडल्स से हो सकता है। यह फोन उन यूजर्स को टारगेट कर सकता है जो शानदार कैमरा और दमदार परफॉरमेंस व प्रीमियम डिजाइन चाहते हैं।
यदि आप ऐसा फ्लैगशिप फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें एडवांस कैमरा, पावरफुल चिपसेट, बढ़िया डिजाइन और शानदार डिस्प्ले मिले तो Galaxy S26 Ultra का इंतजार किया जा सकता है। हम आपको लगातार इसका अपडेट देंगे। हमारे साथ बने रहें।









