सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज़ में लगी आग, फोटो खींचते वक्त हुआ हादसा

Join Us icon

सैमसंग एक ओर जहां शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन पेश कर टेक बाजार में अपनी धाक जमा रही है। वहीं दूसरी ओर कंपनी के स्मार्टफोंस के साथ हो रहे हादसे बंद होते नहीं दिखाई दे रहे हैं। कुछ समय पहले ही जहां सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में आग लगने की खबर से टेक बाजार सहमा था वहीं अब फिर सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज़ के एस7 ऐज़ स्मार्टफोन में आग लगने के हादसे ने सैमसंग फैन्स के बीच डर का माहौल बना दिया है।

ताजा घटना मोरोक्को की है जहां एक व्यक्ति की पैंट की जेब में रखे हुए गैलेक्सी एस7 ऐज़ में आग लग गई। घटना दरअसल 4 दिन पुरानी है। सोशल ब्लॉग पर पीड़ित व्यक्ति ने सारे घटनाक्रम की जानकारी दी है। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने फोन को अपनी पैंट की पीछे वाली जेब में रखा हुआ था। उन्होंने फोटो खींचने के लिए फोन बाहर निकाला और जैसे ही वह फोटो क्लिक करने लगे तो फोन हैंग होकर बंद हो गया।

samsung-galaxy-s7-edge-fire1

सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज़ के अपने आप बंद हो जाने पर पीड़ित ने फोन को बूट के जरिये आॅन करने की कोशिश की। जैसे ही फोन आॅन होने वाला था ​तभी अचानक से फोन से धुंआ निकलने लगा और उसमें आग लग गई। आग लगते ही पीड़ित ने फोन को दूर फेंक दिया। गनिमत रही कि फोन में आग पॉकेट में नहीं लगी, नहीं ​तो स्मार्टफोन यूजर बुरी तरह से झुलस सकता था।

samsung-galaxy-s7-edge-fire2

पीड़ित व्यक्ति ने इस दुर्धटना की सूचना सैमसंग को दी जिसके बाद कंपनी ने उनसे माफी मांगी और गैलेक्सी एस7 ऐज़ के बदले में नया गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन देने का आॅफर किया। पीड़ित ने दुर्धटना को भुलाते हुए नया गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन तो ले लिया है। लेकिन यह हादसा हर स्मार्टफोन के लिए एक डर जैसा बन चुका है। स्मार्टफोन में आग लगने की घटनाओं का दिन प्रतिदिन बढ़ना यूजर्स की सुरक्षा पर बड़ा सवाल बनता जा रहा है।

No posts to display