128जीबी मैमोरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज का ब्लैक पर्ल वेरिएंट लॉन्च

Join Us icon

यहां सैमसंग गैलेक्सी एस8 के लेकर जहां तरह तरह के लीक सामने आ रहे हैं वहीं इसी बीच इस कोरियन कंपनी अपने गैलेक्सी एस7 ऐज के वेरिएंट को 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सबको चौंक दिया है। सैमसंग ने अपनी आॅफिशियल वेबसाईट पर एस7 ऐज को ब्लैक पर्ल कलर में लिस्ट किया है जहां इसकी कीमत 56,900 रुपये बताई गई है।

galaxy-s7-1 91Mobiles

सैमसंग की ओर से भारत में गैलेक्सी एस7 ऐज गोल्ड पिंक, ब्लू कोरल, ब्लैक ऑनिक्स, गोल्ड प्लेटिनम और सिल्वर टाइटेनियम और पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट के बाद अब नया वेरिएंट ब्लैक पर्ल कलर में पेश किया गया है। 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस यह फोन भारत में कंपनी की साइट पर 30 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही सैमसंग यूजर्स 990 रुपये अतिरिक्त देकर एस7 ऐज के साथ 1,990 रुपये की कीमत वाला गीयर वीआर भी आॅफर के तहत पा सकते हैं।

6-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस

सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 5.5-इंच की डुअल ऐज सुपर एमलोइड स्क्रीन दी गई है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह फोन ऑक्टाकोर सैमसंग एक्सनॉस प्रोसेसर पर कार्य करता है।

galaxy-s7 91Mobiles

एस7 ऐज के ब्लैक पर्ल वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की मैमोरी दी गई है तथा साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल को रीयर तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में डुअल सिम कार्ड, 4जी एलटीई, वाईफाई तथा ब्लूटूथ शामिल हैं तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,600एमएएच की बैटरी दी गई है। आपको बता दें आईपी रेटिड यह फोन पानी व धूल से बचने में भी सक्षम है।

No posts to display