एक हफ्ते में 80,000 यूनिट से ज्यादा प्री-बुकिंग, सैमसंग गैलेक्सी एस8 डुओ ने बनाया कीर्तिमान

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/samsung-galaxy-S8-2.jpg

सैमसंग द्वारा पेश किये गए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस को लेकर एक ओर जहां भारतीय टेक जगत में उत्साह था वहीं ​पिछले साल गैलेक्सी नोट की समस्या आने के बाद कंपनी को इस फोन की ब्रिकी पर असर पड़ने का डर था। लेकिन गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस को लेकर चौकाने वाले आकड़ें सामनें आए हैं, कि देश में फोन के लॉन्च के एक हफ्ते में ही इनकी 80 हज़ार से ज्यादा यूनिट प्री-बुक हो चुकी है।

वनप्लस के बारें में आई अबतक की सबसे बड़ी जानकारी, डुअल कैमरे के साथ होगी 8जीबी रैम

आईएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सैमसंग द्वारा लॉन्च किए गए गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की 80,000 से ज्यादा यूनिट भारतीय कस्टमर्स द्वारा बुक की जा चुकी है। यह आकड़ें एक ओर जहां सैमसंग ​इंडिया के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं वहीं इंडियन टेक इंडस्ट्री में भी आश्चर्यजनक है। इसी सीरीज़ में सैमसंग द्वारा पहले पेश किए गए गैलेक्सी एस7 और एस7 ऐज़ के आंकड़ो से यह चार गुणा अधिक है।

आपको बता दें कि सैमसंग के इन दोनों फोन को पाने के लिए यूजर्स इतनी तादाद में कंपनी की वेबसाइट पर आएं है कि कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट भी कुछ देर के लिए डाउन हो गई। इस एक हफ्ते में सैमसंग वेबसाइट पर 15 गुणा अधिक यूजर ट्रैफिक आंका गया है।

5,000 एमएएच बैटरी और 13-मेगापिक्सल कैमरे से लैस होगा मोटो ई4 प्लस

रिपोर्ट में माना गया है कि इस महीने के अंत तक सैमसंग के इन दोनों फोन की तकरीबन 1,50,000 यूनिट बुक की जा सकती है। आपको याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस गत 18 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया गया था और ये फोन 2 मई से अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।