Samsung Galaxy S8 ने किया कमाल, बचाई 20 लोगों की जान

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/Samsung-Galaxy-S8-1.jpg

Samsung Galaxy S8 को कंपनी ने दो साल पहले लॉन्च किया था। लेकिन, हाल ही में यह फोन एक बार फिर खबरों में आ गया है। दरअसल, सैमसंग Galaxy S8 की वजह से 20 लोगों की जान बचाई जा सकी। लगभग दो हफ्ते पहले फिलीपींस में सेबू के पास मलापसकुआ आईलैंड के पास एक नाव पलट गई थी, लेकिन वॉटर रेसिस्टेंट सैमसंग एस8 की वजह से नाव में मौजूद लोगों की जान बच गई।

नाव पलट जाने की वजह से वहां मौजूद सभी के फोन्स ने काम करना बंद कर दिया था, लेकिन जिम एम्डी नाम के अंदर पानी के अंदर डूबा हुआ सैमसंग एस8 फोन काम कर रहा था, जिसकी वजह से एम्डी कॉल कर सके। बता दें कि इस फोन में एसओएस नाम का एक फीचर नहीं है, लेकिन IP68 वॉटर रेसिस्टेंट होने के कारण पानी में डूबने के बाद भी फोन काम करता रहा।

बता दें कि यह घटना दो हफ्ते पहले की है, जब एक नाव में 16 विदेशी और चार फिलीपीन्स नागरिकों को एक आईलैंड पर लेकर जा रही थी। नाव पलटने के बाद इस फोन से मदद मांगी गई और जीपीएस के माध्यम से लोकेशन शेयर की गई थी। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy M40 ऑफलाइन स्टोर पर 20,490 रुपये में होगा उपलब्ध

एम्डी नाम के शख्स ने एक रिपोर्ट में बताया कि उस मुश्किल हालात में केवल उन्ही का सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन काम कर रहा था, जिसकी मदद से वह बचाव दल से कनेक्ट कर पाए और सुरक्षित बच पाए।

बता दें कि Samsung 7 अगस्त को नोट सीरीज़ के अपकमिंग हैंडसेट Galaxy Note 10 से पर्दा उठाने के लिए तैयार है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप नोट लॉन्च के लिए Unpacked इवेंट का आयोजन किया है। Samsung का ग्लोबल इवेंट न्यू यॉर्क में 7 अगस्त को होगा। भारतीय यूजर्स इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 8 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे से देख सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Exclusive: 7,999 रुपये में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A10s, इसमें है 4,000 एमएएच बैटरी और डुअल कैमरा

वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट Galaxy Note 10 के लॉन्च का एक डेडिकेटेड पेज बनाकर तैयार कर चुकी हैं। इसका मतलब है कि ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद ही इसे भारत के लिए भी पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Note में S Pen दिया जाएगा जिससे प्रोडक्टिविटी से जुड़े टास्क परफॉर्म किए जा सकते हैं। वहीं, Galaxy Note 10 स्मार्टफोन प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, काफी समय से फोन से जुड़ी कई लीक सामने आ चुकी हैं।