एक्सनोस चिपसेट पर लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8 का इंटरनेशनल वेरिएंट

Join Us icon

सैमसंग के नए डिवाईस गैलेक्सी एस8 की लॉन्च डेट सामने आने के बाद स्मार्टफोन यूजर्स को इसका बेसब्री से इंतज़ार है। फोन के बाजार में आने से पहले ही इस फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी सामने आई है। नई जानकारी से पता चलता है कि कोरियन कंपनी सैमसंग द्वारा पेश किए जाने वाला यह फोन इस सीरीज़ के सभी फोन से बेहतर और खास है।

4जी के बाद 5जी वार, जियो ने सैमसंग से तो एयरटेल ने नोकिया से मिलाया हाथ

गौरतलब है कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन को गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस नाम से दो मॉडल्स में लॉन्च किया जाना है। सैमसंग द्वारा वर्ष 2016 में पेश किए गए गैलेक्सी एस7 ऐज की ही तरह इन दोनों फोन में साईड ग्लास के साथ कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले दी जा रही है।

samsung-s8-1

जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 में जहां 5.8-इंच की क्यूएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिसप्ले होगी वहीं गैलेक्सी एस8 प्लस में 6.2-इंच की बड़ी स्क्रीन ​दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा इस फोन को यूएस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश कर सकती है तथा फोन के इंटरनेशनल वेरिएंट को सैमसंग के ही एक्सनोस​ चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।

samsung-s8

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के दोनों वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी तथा इन्हें माइक्रोएसडीएक्ससी कार्ड सपोर्ट 2टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में फ्लैश और सेंसर एैरे के साथ 12-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है तथा सेल्फी के लिए इसमें आईरिस स्कैनर के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

एयरटेल का धमाकेदार आॅफर: 145 रुपये में पाएं 14जीबी 4जी डाटा और असीमित कॉल

फोन के अन्य फ़ीचर्स पर नज़र डाले तो इसमें सैमसंग वर्चुअल अस्स्टिेंट ​बिक्सबे, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम आॅडियो जैक, यूएसबी-सी पोर्ट तथा वॉटर रिज़िस्टन्स जैसी तकनीक उपलब्ध होगी। पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस8 में जहां 3,250एमएएच की बैटरी हो सकती है वहीं उम्मीद की जा रही है कि प्लस वेरिएंट की बैटरी एस8 वेरिएंट से बड़ी होगी।

सैमसंग के अनुसार गैलेक्सी एस8 को 29मार्च को न्यूयार्क में ईवेंट के जरिये प्रदर्शित किया जाएगा जो 21 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display