कल लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8, जानें कैसे देखें लॉन्च ईवेंट लाईव

Join Us icon

लंबी चर्चाओं तथा अनेंको लीक्स के बाद वह वक्त आ गया है जब कोरियन कंपनी अपना बहुप्रतीक्षित डिवाईस सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्रदर्शित करने जा रही है। माना जा रहा है कि यह सैमसंग द्वारा अबतक पेश किए गए सभी स्मार्टफोन्स से बेहद अलग उच्च तकनीक व दमदार फीचर्स से लैस होगा। कल यानि 29 मार्च को कंपनी अपने इस हाई एंड स्मार्टफोन से पर्दा उठाने जा रही है। आईये आपको बताते हैं कैसे सैमसंग के इस बड़े ईवेंट का साक्षी बना जा सकता है।

लॉन्च से पहले जानें सैमसंग गैलेक्सी एस8 के 8 शानदार फीचर्स

गैलेक्सी एस8 को सैमसंग द्वारा बेहद बड़े स्तर पर प्रस्तुत किया जा रहा है। न्यूयार्क में आयोजन के माध्यम से कंपनी पहली बार अपने इस डिवाईस को दुनिया के सामने लाएगी। न्यूयार्क में यह फोन 29 मार्च को सुबह 11 बजे प्रदर्शित होगा, जो भारतीय समयनुसार रात के तकरीबन 8:30 बजे होगा। गैलेक्सी एस8 के इस पहले ईवेंट को सैमसंग पूरी दुनिया में लाईव स्ट्रीम के जरिये दिखाने वाली है।

सैमसंग की ओर से इस ईवेंट को फेसबुक, ट्वीटर और कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट पर लाईव दिखाया जाएगा। इसे आप यूट्यूब से भी लाइव देख सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस8 के पहले लुक को फेसबुक पर देखने के लिए यहां (क्लिक करें), ट्वीटर के लिए (यहां क्लिक) करें तथा कंपनी की वेबसाइट पर देखने के लिए (यहां क्लिक) करें।

No posts to display