
हाल ही में कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 को भारत में लॉन्च किया है। कीमत ज्यादा होने के बावजूद इस फोन के खरीदार बहुत है। इस फोन को गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस के रूप में पेश किया था। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि सैगसंग इस फोन का एक और वेरिएंट जल्द ही लॉन्च करने वाली है जिसे गैलेक्सी एस8 एक्टिव नाम से पेश किया जाएगा।
सैमसंग के बाद अब एलजी बना रहा है 6जीबी रैम वाला फोन
जाने-माने टिप्सटर रोनाल्ड ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव को जल्द ही सामनें आने की बात की है। ट्वीट के जरिये इन्होंने बताया है कि गैलेक्सी एस8 एक्टिव को मॉडल नंबर एसएम-जी892ए के साथ सैमसंग की वेबसाइट पर देखा गया है। साथ ही सैमसंग के इस नए वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की गई है।
Samsung Galaxy S8 Active SM-G892A mentioned on Samsung's website: https://t.co/spMSFkRjXJ / App list: (PDF) https://t.co/J6eJLfLV9q
— Roland Quandt (@rquandt) June 19, 2017
लीक के अनुसार गैलेक्सी एस8 एक्टिव को गैलेक्सी एस8 की तरह बेज़ललैस इन्फिनिटी पर पेश नहीं बल्कि फ्लैट डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। इस वेरिएंट में 5.8-इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। सैमसंग की ओर से इस वेरिएंट को 4जीबी रैम पर पेश किया जा सकता है जो स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करेगा। इस फोन को डस्ट व वॉटर प्रूफिंग तकनीक के साथ ही 4,000एमएएच की बैटरी पर पेश किया जा सकता है।
6जीबी रैम वाला आॅनर 8 प्रो जल्द होगा भारत में लॉन्च
गौरतलब है कि पहले भी सैमसंग अपने महंगे फोन का सस्ता संस्करण एक्टिव नाम से लॉन्च करता आया है। ऐसे में आशा है कि यह फोन भी उपभोक्ताओं को जल्द ही देखने को मिल जाए। बहरहाल अभी सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी एस8 एक्टिव को लेकर किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है साथ ही यह फोन भारत में आएगा या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।


















