एक्सक्लूसिव: सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ का 128जीबी मॉडल भी भारत में होगा उपलब्ध

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/Samsung-Galaxy-S9-Launch.jpg

सैमसंग ने कल अपना फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में ये फोन अब तक प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध हैं और 16 मार्च से इनकी खरीदारी की जा सकती है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस 64जीबी और 256जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है जिनकी शुरुआती कीमत 57,900 रुपये और 65,900 रुपये है। हालांकि ग्लोबल लॉन्च के दौरान कंपनी ने गैलेक्सी एस9 और एस9+ के तीन मॉडल 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी को पेश किया गया है लेकिन फिलहाल भारत में दो ही मॉडल उपलब्ध हैं।

परंतु कंपनी का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एस9 का 128जीबी मॉडल भी भारत में उपलब्ध होगा। 91मोबाइल्स से बात करते हुए वाइस प्रेसिडेंट, मोबाइल बिजनेस, सैमसंग इंडिया, असीम वारसी ने बताया कि ”भारत में भी सैमसंग के फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस के सभी मॉडल उपलब्ध होंगे जिसमें 128जीबी वेरियंट भी शामिल है। हालांकि फिलहाल हम आपको डेट नहीं बाता सकते कि 128जीबी वाला मॉडल किस दिन से सेल के लिए आएगा लेकिन इन्हें लॉन्च करने का प्लान है।” 3जीबी रैम के साथ सैमसंग गैलेक्सी जे8 वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

पिछले साल भी गैलेक्सी एस8+ का 128जीबी वेरियंट भारत में थोड़े समय बाद भारत में लॉन्च किय गया था और इस बार भी कंपनी कुछ ऐसा ही प्लान कर रही है।

जहां तक सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ के स्पेसिफिकेशन की बात है तो दोनों फोन में स्क्रीन, रैम और कैमरे का अंतर है। गैलेक्सी एस9 में जहां 5.8-इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि गैलेक्सी एस9+ में 6.2-इंच की स्क्रीन है। दोनों फोन में कंपनी ने 2960 x 1440 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस सुपर एमोलेड डिसप्ले दी है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है। इस बार भी फोन डुअल कर्व्ड डिसप्ले के साथ पेश किए गए हैं। सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी जे6 हुआ लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी एस9 में 4जीबी रैम दी गई है और एस9+ को 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो आधारित यह फोन एक्सनोस 9810 चिपसेट पर रन करता है। इसमें 2.8गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए एस9 में आपको 3,300 एमएएच की बैटरी देखने को​ मिलेगी जबकि गैलेक्सी एस9+ में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

बेहतर लुक और शानदार डिजाइन के साथ कैमरा भी दमदार है। गैलेक्सी एस9 में 12—मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जबकि सैमसंग गैलेकसी एस9+ को 12—एमपी (एफ/1.6, डुअल पिक्सल पीडीएफ) + 12—एमपी एफ/2.4 डुअल कैमरे से लैस किया है। इसमें एक लेंस टेलीफोटो वाइड ऐंगल है जो बेहतरीन फोटो का भरोसा दिलाता है। यह फोन स्लोमोशन और लो लाइट फोटो फीचर्स से लैस है। दोनों फोन वेरियेबल अपर्चर के साथ उपलब्ध हैं।

सैमसंग ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कई आॅफर्स भी पेश किए हैं। यदि आप पेटीएम मॉल से यह फोन खरीदते हैं तो 6,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। इसी तरह एचडीएफसी कार्ड से खरीदादारी करने पर 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। सैमसंग एक्सचेंज आॅफर के तहत भी पुराने स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये की बोनस दे रही है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ ने टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, जियो और वोडाफोन के साथ भी करार किया है। एयरटेल नंबर के साथ गैलेक्सी एस9 को सिर्फ 9,900 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है।