
त्योहारों के सीजन आते ही प्रोडक्ट के दाम काफी कम हो जाते हैं। खास कर मोबाइल का तो कहना ही नहीं है। इस दौरान काफी आॅफर्स मिलते हैं। ऐसा ही आॅफर सैमसंग गैलेक्सी ए9 और गैलेक्सी एस8 को लेकर आया है। इन महेंगे फोन को आप भारी भरकम छूट के साथ खरीद सकते हैं। सैमसंग का यह आॅफर एचडीएफसी के क्रेडिट या डेविट कार्ड के साथ उपलब्ध है जहां गैलेक्सी एस8 पर 12,000 रुपये की और गैलेक्सी एस9 पर 10,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह आॅफर आॅफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है और सारे डिस्काउंट आपको उसी वक्त प्राप्त होंगे।
कैसे लें आॅफर का ला
सैमसंग गैलेकसी एस9 की कीमत 52,900 रुपये है। त्योहारों की इस अवसर पर कंपनी फिलहाल इस फोन पर 6,000 रुपये की छूट की छूट दे रही है। वहीं आॅफलाइन स्टोर पर यदि आप एचडीएफसी कार्ड के माध्यम से फोन की खरीदारी करते हैं तो अतिरिक्त 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा और आप सिर्फ 42,900 रुपये में इसे खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस9 का स्पेसिफिकेशन
इसी तरह यदि आप सैमसंग गैलेक्सी एस8 की खरीदारी करना चाहते हैं तो बाजार में इस फोन का प्राइस 41,990 रुपये है। इस फोन पर कंपनी 8,000 रुपये की फेस्टिवल आॅफर दे रही है। इस फोन की खरीदारी भी यदि आप एचडीएफसी के डेबीट या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। छूट हटाकर देखें तो यह फोन आपको सिर्फ 29,990 रुपये में प्राप्त हो जाएगा। इस बजट में गैलेक्सी एस8 को कफी अच्छा फोन कहा जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 का स्पेसिफिकेशन



















