तो क्या बंद हो जाएगी सैमसंग की ‘एस सीरीज़’, गैलेक्सी एस9 होगा इस सीरीज़ का आखिरी स्मार्टफोन !

Join Us icon

मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 से ठीक पहले टेक जगत की दिग्गज़ कंपनी सैमसंग अपना बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 पेश करने जा रही है। इस फोन को लेकर हालांकि कोई पुख्ता या आॅफिशियल जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है लेकिन ऐसा पहले से ही माना जा रहा है कि यह फोन बेहद ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा तथा इसके फीचर्स बेहद ही एडवांस होंगे। लेकिन अब सैमसंग को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामनें आई है जिसमें कहा गया है ​कि गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन कंपनी की एस सीरीज़ आखिरी फोन होगा।

दरअसल एक विदेशी वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि गैलेक्सी एस9 लॉन्च करने के बाद सैमसंग कंपनी अपनी एस सीरीज़ को बंद कर देगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल यानि 2019 में ‘गैलेक्सी एस सीरीज़’ के ​अतंर्गत कोई फोन नहीं आएगी। बल्कि अगले साल सैमसंग जो सीरीज़ पेश करेगी उसका नाम होगा ‘गैलेक्सी एक्स सीरीज़’।

samsung-galaxy 91Mobiles

हालांकि सैमसंग गैलेक्सी एक्स सीरीज़ को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी अगले साल गैलेक्सी एस 9 के बाद गैलेक्सी एस10 को गैलेक्सी एक्स (X) नाम से लॉन्च कर सकती है। यह एक्स रोमन नंबर 10 को दर्शाएगा। गौरतलब है कि एप्पल ने भी आईफोन 10 को आईफोन एक्स के नाम से ही लॉन्च किया था।

भारत में लॉन्च हुआ धूप से चलने वाला स्पीकर, अब बिना बिजली के भी होगी पार्टी

वहीं दूसरी ओर यह भी अंदाजा लगाया लगाया जा रहा है कि क्या 2019 में गैलेक्सी एक्स पेश करने के बाद सैमसंग फिर से आने वाले वर्षों में गैलेक्सी 11 या गैलेक्सी 15 नाम से स्मार्टफोन ले आएगा। ​बहरहाल अभी सैमसंग के खेमे से जुड़ी इस खबर को महज़ एक अफवाह ही माना जा रहा है। लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि काफी समय से सैमसंग के एक फोल्डेबल फोन की जानकारी भी सामनें आ रही है, जिसे ‘गैलेक्सी एक्स’ नाम ही दिया गया है।

No posts to display