256जीबी स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस की कीमत हुई कम, जानें क्या है नया प्राइस

Join Us icon

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग 20 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी एस10 सीरीज के साथ ही फोल्डेबल 5जी फोन को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब सामने आई खबर के अनुसार कंपनी ने भारत में गैलेक्सी एस9+ की कीमत में कटौती कर दी है। 91मोबाइल्स को रिटेल चेन सोर्स से इस बात की जानकारी हासिल हुई है।

हमारे सोर्स के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस9+ के 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। कम कीमत के साथ यह फोन ऑफलाइन मार्केट में खरीदे जा सकते हैं।

samsung-galaxy-s9-plus

सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस रिव्यू: यूं ही नहीं कहा जाता है प्रीमियम फोन

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एस9+ की नई कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट 64जीबी को 57,900 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 128जीबी को 61,900 रुपए और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 65,900 रुपए में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस आपको 6.2-इंच की सुपर एमोलेड क्वॉड एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसका स्क्रीन रेज्ल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। साधारणत: बेज़ल लेस डिसप्ले जहां 18:9 आसपेक्ट रेशियो के होते हैं वहीं इस सैमसंग फोन में यह आसपेक्ट रेशियो 18.5 का है। यह एक्सनोस 9810 चिपसेट के साथ आता है।

गैलेक्सी एस9+ में 12-मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें से एक टेलिफोटो लेंस और एक वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस9+ में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here