सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस रिव्यू: यूं ही नहीं कहा जाता है प्रीमियम फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/03/Samsung-Galaxy-S9-review-91mobiles-04.jpg

जैसा कि मालूम है सैमसंग हर साल गैलेक्सी एस और नोट सीरीज में अपने फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करता है। मार्च में एस सीरीज के फोन आते हैं जबकि नोट फोन अक्टूबर तक दस्तक देते हैं। इस बार भी मार्च में सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस भारत में उपलब्ध हो चुके हैं। बेहतरीन डिजाईन और डिसप्ले से लैस इन फोंस को लोगों ने काफी सराहा और इन फोंस के बारे में जानने के लिए यूजर्स भी काफी उत्सुक होते हैं क्योंकि यहां से इनोवेशन शुरू होता है। सैमसंग शुरुआत करता है और दूसरे ब्रांड उसे फॉलो करते हैं। पिछले साल भी एस8 से कंपनी ने बेज़ल लेस डिसप्ले वाले फोन की शुरुआत की थी और बाद में यह ट्रेंड बन गया। वहीं इस बार कुछ और भी नया है। अब तक देखा जाता था कि गैलेक्सी एस सीरीज और इसके प्लस मॉडल में स्क्रीन का ही अंतर होता था लेकिन इस बार डिसप्ले के साथ फीचर्स में भी बदलाव हैं। ऐसे में यूजर्स के पास इस फोन को लेकर कई सवाल हैं। जैसे— कैसे हैं ये फोन, इस बार क्या नया है, क्या इसे लेना सही है, परफॉर्मेंस कैसा है और बैटरी बैकअप सही है या नहीं? संयोग से सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमनें अपने इस रिव्यू में इन्हीं सवालो के जवाब देने की कोशिश की है। जानें नोकिया 8 सिरोको के 8 शानदार फीचर्स, क्यों खास है यह फोन

प्रीमियम लुक

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सैमसंग गेलेक्सी एस9 और एस9 प्लस डिजाइन के मामले में आपको गैलेक्सी एस8 की झलक देंगे लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि ये फोन पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गए हैं। फोन में बेज़ल पहले की अपेक्षा कम है और बॉडी स्क्रीन रेशियो में भी थोड़ा अंतर देखा जा सकता है। पुराने फोन में स्क्रीन रेशियो 84 फीसदी था जबकि नए फोन में यह 84.2 फीसदी तक चला गया है। इसके साथ ही फोन की लंबाई लगभग 1 एमएम कम है। हालांकि मोटाई थोड़ी बढ़ गई है लेकिन बेहतरीन कर्व्ड डिजाइन और शानदार बिल्ट क्वालिटी की वजह से पकड़ने में बेहद ही शानदार अहसास कराता है। शाओमी रेडमी 4 बनाम रेडमी 5, जानें कौन सा फोन है स्टाइलिश और दमदार

फोन की बॉडी एल्यूमिनियम फ्रेम पर बनी है और फ्रंट व बैक दोनों में आपको प्रीमियम ग्लास का उपयोग देखने को मिलेगा। सैमसंग के महंगे फोन मुख्यत: इसी मटेरियल में होते हैं। सेल्स पैक के साथ सिलिकॉन कवर दिया गया है और विश्वास करें कवर लगाकर भी आप फोन को हाथ में रखते हैं तो भी आप जरा भी असहज नहीं होंगे।

डिजाइन में अंतर आपको बैक पैनल में भी देखने को मिलेगा। पिछले पैनल में हार्टरेट सेंसर और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस बार फिंगरप्रिंट सेंसर का प्लेसमेंट बदल गया है। फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर है इस बार कैमरे से नीचे दिया गया है जबकि एस8 में साथ में था। इस कारण उंगली वहां तक ले जाने में तकलीफ होती थी लेकिन अब पहले से काफी आसान हो गया है लेकिन फिर भी बहुत अच्छा प्लेसमेंट नहीं है। फिंगरप्रिंट स्कैनर थोड़ा बड़ा होता तो और बेहतर कहा जाता। कवर लगाने के बाद शुरुआत में थोड़ी परेशानी होती है। बावजूद इसके डिजाइन कमाल का है। आॅनर व्यू 10: शानदार स्पेसिफिकेशन के बाद किलर लुक बनाता है इसे खास

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस आईपी68 सर्टिफाइड है। अर्थात धूल व पानी से बेअसर है। 1 मीटर पानी में यह 30 मिनट तक रह सकता है। डिजाइन में एक बदलाव और मिलेगा। फोन हाथ में आने के बाद सबसे पहले हमनें इसी को जांचा था और उस पर यह खरा उतरा। हमनें इसे पानी में डालकर कम से कम 20 मिनट तक रखा और यह सही तरह से कार्य कर रहा था।

सुपर डिसप्ले

सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस आपको 6.2-इंच की सुपर एमोलेड क्वॉड एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसका स्क्रीन रेज्ल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। साधारणत: बेज़ल लेस डिसप्ले जहां 18:9 आसपेक्ट रेशियो के होते हैं वहीं इस सैमसंग फोन में यह आसपेक्ट रेशियो 18.5 का है। इसमें आपको बेज़ल और भी कम मिलते हैं। गैलेक्सी एस9 प्लस की स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है जो सबसे बेहतर प्रोटेक्शन माना जाता है। फोन में बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ ही आपको डुअल कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी। डिसप्ले बेहद शानदार है और धूप में भी आसानी से देख सकते हैं। यदि आपको लगता है कि फोन का बैटरी बैकअप कमजोर हो रहा है तो आप डिसप्ले रेजल्यूशन कम कर सकते हैं। हमने इसे एचडी रेजल्यूशन तक कर दिया था लेकिन विश्वास करें यह इतना शानदार था कि साथ रखे कुछ फोन के फुल एचडी से भी बेहतर प्रदर्शित हो रहा था। अच्छी कोटिंग के बावजूद अपको इसे संभाल कर रखना होगा। फोन में स्क्रैच का खतरा हमेशा होता है।

बड़ी स्क्रीन में वीडियो देखने और गेम खेलने का मजा ही कुछ और होगा। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें एचडीआर सपोर्ट है और आप फुल एचडीआर वीडियो का मज़ा ले सकते हैं। डिसप्ले के मामले में कहा जा सकता है कि फिलहाल यह सबसे आगे हैं।

शानदार परफॉर्मेंस

प्रीमियम डिजाइन वाला यह फोन आपको शानदार परफॉर्मेंस का भी अहसास कराने में सक्षम है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस को शुरुआत में 64जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था लेकिन बाद में इसका 128जीबी मॉडल भी लॉन्च हुआ। हमारे पास 64जीबी मॉडल वाला उपलब्ध हुआ। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 400जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

गैलेक्सी एस9 में 4जीबी रैम मैमोरी है जबकि एस9 प्लस 6जीबी के साथ उपलब्ध है। गैलेक्सी एस8 की तरह ही सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस को भी दो चिपसेट मॉडल में पेश किया गया है। कंपनी इसे एक्सनोस 9810 चिपसेट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट लॉन्च किया है। भारत में एक्सनोस चिपसेट वाला फोन है। इसमें 4×2.8गीगाहट्र्ज मोनगूज़ एम3 और 4×1.9गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स—ए55 के दो क्वॉडकोर प्रोसेसर हैं। जहां तक प्रोसेसिंग की बात है तो आप कहीं भी कोई परेशानी नहीं है।

आप इसमें हाई ग्राफिक्स वाले गेम खेलते हैं तो ग्राफिक्स देख कर गेम का मजा दोगूना हो जाएगा। ऐनटूटू बेंचमार्क सहित अन्य बेंचमार्क पर भी यह उच्चतम स्कोर करने में सफल रहा। बिक्सबी का उपयोग समझ नहीं आया। फोन में गूगल असिस्टेंट बहुत अच्छा काम करता है। वहीं बिक्सबी थोड़ा लैग भी करता है और धीमा भी है। इस कारण फोन का मजा थोड़ा किरकिरा होता है।

इज़ी टू यूज़

गैलेक्सी एस9 प्लस को सैमसंग एक्सपीरियंस वर्जन 9.0 पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो पर आधारित है। कंपनी ने फोन के साथ कई नए ऐप्स दिए हैं। यदि ऐज स्क्रीन फीचर्स को छोड़ दें तो आॅपरेटिंग में यह स्टॉक एंडरॉयड का ही अहसास करता है। इसके जेस्चर फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। होम स्क्रीन पर आप उपर से नीचे या नीचे से उपर स्वाइप कर मेन्यू को ओपेन कर सकते हैं। वहीं कैमरे के दौरान भी स्वाइप से ही आप कैमरा आॅप्शन को बदल सकते हैं। इसी तरह फिंगरप्रिंट स्कैर को भी आप स्वाइप करते हैं तो नोटिफिकेशन बार नीचे आ जाएगा।

जैसा कि मालूम है स्क्रीन के नीचे कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं है ऐसे में आपको स्क्रीन बटन पर ही निर्भर रहना होगा। स्क्रीन पर सबसे नीचे तीन एंडरॉयड बटन है और आप चाहें तो उसे स्क्रीन पर लॉक कर सकते हैं या फिर पूरी स्क्रीन का उपयोग करने के लिए उसे स्वाइपेबल रख सकते हैं। स्क्रीन के नीचे से स्वाइप करेंगे तो आ जाएगा और जैसे ही ऐप ओपेन होगा वह चला जाएगा।

सैमसंग के दुसरे फोन की तरह गैलेक्सी एस9 में भी आपको माइक्रोसॉफ्ट ऐप्लिकेशन मिलेंगे। फोन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल और पावर प्वाइंट दिया गया है। ये ऐप्स आपको डेस्कटॉप का अहसास कराने में सक्षम हैं। वहीं गूगल ऐप्स के अलावा सैमसंग ऐप्स स्टोर, सैमसंग हेल्थ और मेंबर्स जैसे ऐप्स भी दिए गए हैं। फोन के पिछले पैनल में हार्डरेट सेंसर है। हालांकि यह कितना सटिक है यह नहीं कह सकते लेकिन काफी फास्ट सेंस करता है। इसमें मल्टी विंडोज सपोर्ट है और एक साथ दो ऐप्स साइड बाई साइड चला सकते हैं।

टास्क मैनेजर में भी काफी अच्छा बदलाव आपको देखने को मिलेगा। ऐप्स को आप लिस्ट व्यू और थंबनिल व्यू में देख सकते हैं। थंबनिल व्यू में एक ऐप्स के अंदर कंटेंट दिखाई देंगे लेकिन लिस्ट व्यू में वह नोटिफिकेशन की तरह आते हैं। हालंकि इसका फायदा यह है कि स्क्रीन एक साथ लगभग सभी ओपेन टास्क को आप देख पाएंगे। फोन उपयोग में काफी आसान है।

कैमरा कमाल
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस में मुख्य अंतर कैमरे का ही है। एस9 में जहां आपको सिंगल कैमरा देखने को मिलेगा वहीं गैलेक्सी एस9 प्लस में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। इसमें एक सेंसर वाइड ऐंगल है जबकि दूसरा टेलीफोटो दिया गया है। कंपनी ने इसे वेरियेबल अपर्चर के साथ पेश किया है। एक ही कैमरे के साथ एफ/1.6 और एफ/2.4 अपर्चर का उपयोग कर सकते हैं। यह विश्व का पहला कैमरा फोन है जिसमें इस तरक के तकनीक का उपयोग किया गया है।

जैसा कि मालूम है कैमरा पिक्चर रोशनी की मदद से लेता है। ऐसे में फोन का वेरियेबल अपरर्च काफी उपयोगी साबित होगा। इसका फायदा यह है कि कम रोशनी में खुद ही अपर्चर एफ/1.6 पर आ जाएगा और जिससे कि कैमरा सेंसर ज्यादा कैप्चर कर सके। वहीं ज्यादा रोशनी की स्थिति में यह एफ/2.4 पर सेट होकर कम रोशनी कैप्चर करेगा। इसका फायदा यह होगा कि फोन यह कर कंडिशन में अच्छी तस्वीर लेगा।

इसके साथ ही कंपनी ने डुअल पिक्सल और ओआईएस जैसे फीचर्स भी लैस किया गया है। फोन में लो लाइट और बोके इफेक्ट जैसे आॅप्शन हैं। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा स्लो मोशन वीडियो का भी विकल्प मिलेगा जो कि बेहद शानदार है। अल्ट्रा स्लो मोशन के दौरान स्क्रीन पर एक स्पेस दिखाई देगा जहां मोशन होने पर यह खुद ही डिटेक्ट कर स्लो मोशन वीडियो शूट करता है। फोन में प्रो मोड भी है जहां आप खुद से शटर स्पीड, एक्सपोजर और ओएसओ सेट कर सकते हैं।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बेस्ट कैमरा फोन में से एक है। दिन में ली गई तस्वीर को आप कितना भी जूम कर लें वह जल्दी फटेगा नहीं। वहीं रात में कम रोशनी के दौरान भी यह अच्छी फोटो लेता है। वाईड एंगल फोटोग्राफी भी काफी शानदार रही।

सेल्फी के लिए गैलेक्सी एस9 प्लस में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लॉन्च के दौरान कंपनी का दावा है कि यह भी शानदार फोटोग्राफी करने में सक्षम है और हमें मिला भी। एक 8 मेगापिक्सल के कैमरे से आप इससे बेहतर फोटो की आशा नहीं कर सकते। सबसे खास तो बिलकुल अंधेरे में हमनें फोटो ली और यह स्पष्ट तस्वीर लेने में सक्षम था। फोन में फ्रंट फ्लैश नहीं है लेकिन स्क्रीन लाइट है और काफी कारगर है।

फोन में कैमरे के साथ बिक्सबी विज़न एंटीग्रेटेड जो आपके लिए कैमरे के आसिस्टेंट और आॅक्यूमेंटेड रियालिटी के रूप में कार्य करता है। कैमरा फोकस करने पर यह आपके लाकेशन के आधार पर कई खास जानकारी देने में सक्षम है।

वहीं एप्पल आईफोन की तरह इसमें भी आप किसी भी फेस के अनुसर एनिमोज़ी बना सकते हैं जो कि बहुत शानदार है। किसी के फेस के आधार पर यह एनिमेटेड इमोज़ी बनाता है। आप इस एनिमोज़ को शेयर भी कर सकते हैं।

सुपर फास्ट डाटा

सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में कनेक्टिविटी के लिए लगभग सभी आधुनिक फीचर्स उपलब्ध हैं। इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। 4जी के लिए इसमें कैट18 स्डैंर्ड सर्पोट है। अर्थात यह फोन 1200एमबीपीएस की स्पीड से डाउनलोडिंग और और 200एमबीपीएस तक की गति से अपलोडिंग में सक्षम है। 4जी के अलावा फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ और एनएफसी मिलेगा। वहीं इसमें सैमसंग पे भी है।

पावर मीटर

सैमसंग गैलेक्सी एस9 में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। बैटरी को लेकर थोड़ी शिकायत मिली है। हालांकि हमने जो टेस्ट किया उसके अनुसार यदि आप सिंगल सिम पर इस फोन का उपयोग करते हैं तो अच्छे उपयोग के बाद बैटरी बैकअप आराम से पूरा एक दिन निकाल देता है। वहीं औसत उपयोग में डेढ़ दिन निकाल देता है। परंतु आप डुअल सिम का उपयोग कर रहे हैं तो फिर शायद एक पूरा दिन निकालना मुश्किल हो जाए।

कहीं महंगा तो नहीं

सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस के 64जीबी मैमोरी, 128जीबी और 256जीबी मैमोरी में उपलब्ध है। जहां इनकी कीमत क्रमश: 64,900 रुपये, 68,900 रुपये और 72,900 रुपये है।

आखरी फैसला

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सैमसग गैलेक्सी एस9 प्लस प्रीमियम फोन है जो परफॉर्मेंस में भी शानदार है। फोन का कैमरा बहुत अच्छा है और इसका लुक भी आपको काफी पंसद आएगा। हां बैटरी की थोड़ी परेशानी हो सकती है और आप इसे थोड़ा महंगा भी कह सकते हैं लेकिन शायद आपको मालूम नहीं किसी माध्यम से खरीदारी पर आप कम से कम 6,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इस पर एक्सचेंज आॅफर भी दिया जा रहा है। ऐसे में खरीदारी के दौरान यह महंगा नहीं लगता। कुल मिलाकर कहा जाए तो यदि आप एक प्रीमियम फोन की खरीदारी का मन बना रहे हैं तो सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस बहुत अच्छा है। फिलहाल इसे आप आईफोन 8 और 8 प्लस से बेहतर कह सकते हैं।

फोटो क्रेडिट: राज राउत