12999 रुपये में लॉन्च हुआ ये Samsung टैबलेट, जानें इसकी खूबियां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/samsung-galaxy-tab-a11-india-price-specifications.jpg

सैमसंग ने भारत में अपनी A-सीरीज का नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab A11 लॉन्च किया है। यह पूर्व में लॉन्च किए गए Galaxy Tab A9 का सक्सेसर बनकर आया है। इसमें ग्राहकों को सस्ते दाम में बड़ा डिस्प्ले, अच्छा चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी का विकल्प दिया जा रहा है। यह स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और एंटरटेनमेंट लवर्स सहित सभी वर्ग के लोगों को टारगेट कर सकता है। आइए, Galaxy Tab A11 की खूबियां और कीमत विस्तार से जानते हैं।

नए Samsung Galaxy Tab A11 टैबलेट में 8.7-इंच का WXGA+ (800×1340 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाएगा। परफॉरमेंस के लिए टैब में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मौजूद है। जबकि ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 GPU मिलता है। स्पीड के लिए 4GB RAM + 64GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं। आप जिसे माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक बढ़ा भी सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab A11 टैबलेट Android 15 आधारित OneUI 7 पर रन करता है। डिवाइस में बैक पैनल पर 8MP का ऑटोफोकस कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए डुअल स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट से लैस हैं। बैटरी के मामले में 5G वैरियंट में nano SIM सपोर्ट भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,100mAh की बैटरी है जो 15W एडैप्टिव फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Samsung Galaxy Tab A11 का डाइमेंशन 211×124.7×8 mm और वजन 335 ग्राम रखा गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.3, GPS, Glonass, Beidou, Galileo और USB Type-C 2.0 सपोर्ट मिल जाता है।

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके Wi-Fi वैरियंट 4GB+64GB की कीमत 12,999 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, 5G मॉडल 4GB+64GB की कीमत 15,999 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 20,999 रुपये पड़ेगी। कलर्स के मामले में यह टैबलेट Gray और Silver ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे आप Amazon, Samsung इंडिया ऑनलाइन स्टोर तथा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab A11 जिस प्राइस रेंज में आया है इसका मुकाबला Redmi Pad 2, OnePlus Pad Lite और Lenovo Tab Plus जैसे टैबलेट्स से हो सकता है। इनमें भी बढ़िया डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं। हालांकि सैमसंग ब्रांड वैल्यू और अपनी UI के चलते ग्राहकों को ज्यादा पसंद आ सकता है। यह उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो ऑनलाइन क्लासेज, बेसिक उपयोग, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे काम करते हैं।

यदि आप किफायती टैबलेट लेने की सोच रहे हैं जो बेसिक जरूरतों को पूरा कर सके तो Galaxy Tab A11 शानदार ऑप्शन हो सकता है। बाकि अगर आप अन्य ब्रांड भी पसंद करते हैं तो हमने जो विकल्प बताए हैं वे भी अच्छे रह सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।