सैमसंग बना रही है बड़ी डिसप्ले और पावरफुल प्रोसेसर वाला गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल, जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon

​सैमसंग ने पिछले महीने ही भारत में अपना प्रोडक्ट पॉर्टफोलियो बढ़ाते हुए गैलेक्सी टैब एक्टिव2 लॉन्च किया था। यह टैबलेट डिवाईस न सिर्फ दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है बल्कि कंपनी ने इसे मिलिट्री ग्रेड अल्टा-ड्यूरेबलिटी से बेहद मजबूत भी बनाया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव2 को देश में 50,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी टैब एक्टिव2 की जहां भारत में अभी सेल भी शुरू नहीं हुई है वहीं सैमसंग का एक और टैबलेट इंटरनेट पर लीक हो गया है। सैमसंग के इस टैबलेट का नाम गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल बताया गया है जो आने वाले दिनों में टेक मंच पर दस्तक दे सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल को अगल अलग जगह देखा गया है। यह टैबलेट एक ओर जहां ब्लूटूट एसआईजी वेबसाइट पर सर्टि​फाइड हो चुका है वहीं चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल को सिंगल कोर और मल्टी कोर स्कोर के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं अब ताजा जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल को अमेरिकी वेबसाइट फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन पर भी लिस्ट कर दिया गया है।

samsung-galaxy-tab-a3-xl-fcc-certification-specifications-leaked-galaxy-tab-active2

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने से एक ओर जहां यह पुख्ता हो गया है कि सैमसंग बेहद जल्द गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल को बाजार में उतार देगी। वहीं दूसरी ओर इस आगामी टैबलेट के अहम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा ​भी इन लिस्टिंग में हो गया है। फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन पर सैमसंग गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल को एसएम-टी515एन और एसएम-टी517 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।

ऐसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

एफसीसी में तो सैमसंग गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल की अधिक स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आई है लेकिन ब्लूटूथ एसआईजी पर हुई लिस्टिंग में पता चला था कि यह टैबलेट डिवाईस ब्लूटूथ 5.0 से लैस होगा। वहीं गीकबेंच की लिस्टिंग में सामने आया था कि गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल 1.59गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7885 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं नाम देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टैबलेट बड़ी डिसप्ले से लैस होगा।

samsung-galaxy-tab-a3-xl-fcc-certification-specifications-leaked-galaxy-tab-active2
Samsung Galaxy Tab S4

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल को लिस्टिंग में एंडरॉयड 9 पाई से लैस बताया गया है। इस लिस्टिंग में सामने आया है कि गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल को 2जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जा सकता है। स्कोरिंग की बात करें तो गीकबेंच पर सिंगल-कोर में जहां इस फोन को 1277 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में गैलेक्सी टैब ए3 एक्सएल ने 4031 स्कोर प्राप्त किया है। बहरहाल टैबलेट की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च को लेकर अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव2

लगे हाथ आपको गैलेक्सी टैब एक्टिव2 की जानकारी भी देते चलें कि सैमसंग का यह टैबलेट एमआईएल-एसटीडी-810जी सर्टिफाइड है जो बेहद पावरफुल बिल्ड क्वॉलिटी पर बना है। फर्श पर गिरने या किसी टफ चीज से टकराने पर भी इस टैबलेट पर कोई खरोंच नहीं आएगी। कंपनी के दावे के अनुसार यह टैबलेट आधे घंटे तक 1.5मीटर पानी के अंदर रह सकता है। वहीं माइनेस 20 ​डिग्री की ठंड से लेकर 71 डिग्री की गर्मी तक को यह टैबलेट आसानी से झेल सकता है। यह टैबलेट 8-इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है।

samsung galaxy tab active2 launched in india price feature specification in hindi

भारत में गैलेक्सी टैब एक्टिव2 3जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह टैब एंडरॉयड 9 पाई से लैस है और एक्सनॉस 7870 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए टैब के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह टैबलेट 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। 4जी सपोर्ट के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस टैबलेट में 4,450एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here