6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का दमदार गैलेक्सी टैब एस3

Join Us icon

बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी से लैस अपने नए टैबलेट डिवाईस गैलेक्सी टैब एस3 को सैमसंग ने आज भारत में लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु में एक ईवेंट के माध्यम से कंपनी ने नए टैबलेट को भारतीय बाजार में उतारा है। बेहद ही दमदार स्पेसिफिकेशनस से लैस सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 की कीमत 47,990 रुपये रखी गई है तथा यह डिवाईस आज से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

वोडाफोन लाया है सुपरनाइट सर्फ आॅफर, 29 रुपये में 5 घंटे तक अनलिमिटेड 4जी डाटा

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 कंपनी के ही पुराने डिवाईस टैब एस2 का अपग्रेड संस्करण है। स्टायलस फीचर तकनीक से लैस सैमसंग का यह टैब 5 ​फिंगरटच सपोर्ट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसे 1536 x 2048 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 9.7-इंच की सुपरएमोलेड स्क्रीन पर पेश किया है। यह डिवाईस एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 2.15गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर काम करता है।

samsung-galaxytabs3

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 को कंपनी ने 4जीबी रैम से लैस किया है तथा बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 530 जीपीयू भी उपलब्ध है। इस डिवाईस में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

5 फोन जो दे रहे हैं मोटो सी प्लस को कड़ी टक्कर

फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर तथा सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही कनेक्टिविटी आॅप्शन्स में आपको ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी टाईप-सी देखने को मिलेगा। साथ ही पावर बैकअप के लिए टैब में 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। सैमसंग के इस टैब को आप आज से 47,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

No posts to display