बेहद ही एडवांस होगा सैमसंग गैलेक्सी टैब एस4, 7,300एमएएच बैटरी और 10.5-इंच सुपर एमोलेड डिसप्ले के साथ होंगे अनेको आर्कषक फीचर्स

Join Us icon

सैमसंग अगस्त की 9 तारीख को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में गैलेक्सी नोट 9 के साथ ही गैलेक्सी टैब एस4 लॉन्च कर सकता है। हाल ही में इस सैमसंग डिवाईस को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट पर देखा गया था जहां फोन के जल्द लॉन्च की जानकारी मिली थी। वहीं अब एक अन्य लीक में गैलेक्सी टैब एस4 की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले टेक वेबसाइट एंडरॉयड हैडलाइंस ने भी इस डिवाईस की फोटोज़ शेयर की थी। पहले वाले लीक में मिली स्पेसिफिकेशन्स नए लीक से काफी मेल खा रही है और इसके बाद इन स्पेसिफिकेशन्स पर कुछ हद तक भरोसा किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस4 को लेकर सामने आए लीक के अनुसार यह फोन 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इस डिवाईस में 2560 × 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 10.5-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है। लीक के मुताबिक यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित होगा तथा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा। कंपनी की ओर से इस डिवाईस में 4जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी दी जा सकती है।

saumsung galaxy tab s3
saumsung galaxy tab s3

गैलेक्सी टैब एस4 को सैमसंग द्वारा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है तथा टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकेगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो टैब के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है वहीं सेल्फी के लिए टैब एस4 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

samsung galaxy tab s4 to launch on mwc 2018

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस4 को लेकर कहा जा रहा है कि इस डिवाईस में फिजिकल फिंगर​प्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा तथा यह फेस अनलॉक तकनीक से लैस होगा। वहीं इस डिवाईस के साथ सैमसंग का एस पेन भी प्राप्त होगा जो इस बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। नए टैब का एस पेन पहले से ज्यादा एडवांस होगा और कई फीचर्स सपोर्ट करेगा। वहीं कनेक्टिविटी के लिए टैब में ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और वाईफाई दिए जाएंगे तथा साथ ही टैब में एकेजी तकनीक वाले स्पीकर्स भी होंगे।

सैमसंग अब सस्ते स्मार्टफोंस में भी लाएगी आइरिश स्कैनर, कम कीमत पर मिलेगी यह महंगी तकनीक

गैलेक्सी टैब एस4 को डेक्स डॉक के जरिये मॉनीटर स्क्रीन से भी जोड़ा जा सकेगा। लीक के अनुसार सैमसंग इस डिवाईस को 7,300एमएएच की पावर बैटरी के साथ लॉन्च करेगी। बर्लिन में आयोजित होने वाली आईएफए 2018 में सैमसंग इस डिवाईस से पर्दा उठाएगी। कंपनी द्वारा इसे ब्लैक और ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग की ओर से हालांकि अभी तक इस डिवाईस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लिहाजा गैलेक्सी टैब एस4 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी सैमसंग की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display