
Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सीरीज के अंदर Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7 Plus टैबलेट को जल्द पेश किया जाएगा। वहीं, हाल ही में गैलेक्सी टैब 7 के पूरे डिजाइन को दिखाया गया था जो कि प्रीमियम एस पैन सपोर्ट और डुअल रियर कैमर से लैस था। अब Galaxy Tab S7+ को मॉडल नंबर SM-T976B के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।
बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच की लिस्टिंग को सबसे पहले Nashville Chatter पर देखा गया है। इस लिस्टिंग के अनुसार टैबलेट को सिंगल-कोर में 4,277 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 13,286 प्वाइंट्स स्कोर मिलेगा। इसके अलावा लिस्टिंग में रैम, एंडरॉयड वर्जन और चिपसेट की डिटेल्स सामने आई है। इसे भी पढ़ें: चीनी स्मार्टफोन्स को चुनौती देने 17 जून को इंडिया आ रहा Samsung Galaxy A21s, लॉन्च से पहले जानें कीमत
Geekbench लिस्टिंग के सामने Samsung Galaxy Tab S7+ में एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6GB रैम होगी। हालांकि, इस टैबलेट को दूसरे रैम वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा टैब में टिपसेट का कोडनेम ‘Kona’ होगा, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 865 SoC होगा।
इसके अलावा दूसरी लीक में सामने आया है कि Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज में 120Hz डिसप्ले होगा। इस बात की जानकारी टिपस्टर यूनिवर्स ने दी है। इसके अलावा Galaxy Tab S7 और Tab S7+ में बड़ी बैटरी होगी। इसके अलावा कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज को कंपनी Galaxy Note 20 और Galaxy Fold 2 के साथ अगस्त में पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम और Exynos 9611 चिपसेट पर लॉन्च होगा Samsung Galaxy M31s, डिटेल्स आई सामने
इसके अलावा चीन के 3C डाटाबेस के अनुसार गैलेक्सी टैब एस7 के स्टैंडर्ड मॉडल 7,760mAh की बैटरी के साथ आएगा, जबकि प्लस वेरिएंट में 9,800mAh की दमदार बैटरी होगी। कहा जा रहा है कि टैबलेट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी होगी। साथ ही 5G सपोर्ट के साथ फोन में स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा।



















