Samsung Galaxy Tab S8+ टैबलेट Snapdragon 8 Gen 1 SoC, 8GB RAM के साथ हुआ लिस्ट, जानें क्या होंगी खुबियां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/12/Samsung-Galaxy-Tab-S8-Plus.jpeg

Samsung इन दिनों अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ प्रीमियम टैबलेट Galaxy Tab S8 series को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के Galaxy Tab 8 लाइनअप के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें तीन टैबलेट – Samsung Galaxy Tab S8, Samsung Galaxy Tab S8+, और Samsung Galaxy Tab S8 Ultra लॉन्च किए जा सकते हैं। सैमसंग के तीनों अपकमिंग सैमसंग टैबलेट के डिजाइन और रेंडर लीक हो चुके हैं। अब Galaxy Tab S8+ को मॉडल नंबर SM-X808U के साथ गीकबेंच लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। Geekbench डेटाबेस की लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग Galaxy Tab S8+ टैबलेट को Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S8+ स्पेसिफिकेशन्स (गीकबेंच)

Samsung SM-X808U टैबलेट ने गीकबेंच 5 बेंचमार्क पर सिंगल कोर टेस्ट में 1223 पॉइन्ट्स का स्कोर किया है। वहीं मल्टी कोर टेस्ट में इसने 3195 पॉइन्टस का स्कोर किया है। इसके साथ ही Geekbench लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग Galaxy Tab S8+ टैबलेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसमें 1+3+4 कोर होंगे और इसका कोडनेम Taro है। इससे पता चलता है कि Galaxy Tab S8+ टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना है और इसमें X2 प्राइम कोर मौजूद हैं। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 सीरीज की पहली झलक, लॉन्च से पहले डिजाइन से उठा पर्दा

इसके साथ ही Geekbench 5 की लिस्टिंग में सैमसंग का यह टैबलेट 8GB की RAM के साथ लिस्ट किया गया है। सैमसंग का यह टैब प्री-लोडेड Android 12 पर आधारित कंपनी के OneUI पर रन करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो Galaxy Tab S8+ टैबलेट में 12.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग का यह टैब 8GB + 128GB के साथ दो कलर वेरिएंट – डार्क ग्रे और सिल्वर में पेश किया जाएगा। सैमसंग के अपकमिंग टैबलेट में 10,090mAh बैटरी दी जाएगी। सैमसंग का यह टैब 5G और Wifi ओनली वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Vivo V23 Pro स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 1200 SoC और 8GB RAM के साथ वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें खूबियां और कब होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?