Samsung ने लॉन्च किए दमदार Galaxy Tab S8 सीरीज़ के तीन टैबलेट, जानें कीमत और खूबियां

Join Us icon

Samsung ने अपने मेगा लॉन्च इवेंट Galaxy Unpacked Event 2022 के दौरान अपनी फ्लैगशिप Galaxy S22 सीरीज और फ़्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S8 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग की फ़्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S8 के तीन मॉडल Samsung Galaxy Tab S8, Samsung Galaxy Tab S8 Plus और Samsung Galaxy Tab S8 Ultra को लॉन्च किया है। यहां हम आपको सैमसंग के तीनों टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से बता रहे हैं।

Galaxy Tab S8 सीरीज़ डिस्प्ले

Galaxy Tab S8

सैमसंग की फ़्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S8 सीरीज़ के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें Galaxy Tab S8 का डिस्प्ले 11.1 इंच का है, जिसका रेजलूशन 2560×1600 पिक्सल WQXGA और रिफ़्रेश रेट 120Hz है। वहीं Galaxy Tab S8 Plus टैबलेट का डिस्प्ले साइज़ 12.4 इंच का है, जिसका रेजलूशन 2800×1752 पिक्सल WQXGA+ और रिफ़्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही Galaxy Tab S8 Ultra टैबलेट में 14.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजलूशन 2960x1848 पिक्सल WQXGA+ और रिफ़्रेश रेट 120Hz है।

Galaxy Tab S8 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Tab S8

सैमसंग के फ़्लैगशिप टैबलेट सीरीज़ Galaxy Tab S8 के तीनों मॉडल को ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर बना हुआ है। टैब में कनेक्टिविटी के लिए 5G, LTE, WiFi 6E, ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Galaxy Tab S8 में 8000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Galaxy Tab S8 Plus में 10,090mAh की बैटरी और Galaxy Tab S8 Ultra टैबलेट में 11,200mAh की बैटरी दी गई है। तीनों ही टैब सुपर फ़ास्ट चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करते हैं। तीनों टैब में Type C पोर्ट दिया गया है। Galaxy Tab S8 सीरीज़ के तीनों टैबलेट Android 12 पर रन करते हैं।

galaxy-tab-s8-3

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy Tab S8 सीरीज़ के तीनों टैबलेट में एक जैसा रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP+6MP के कैमरा सेंसर और LED फ़्लैश दिया गया है। इसके साथ ही Galaxy Tab S8 और S8 Plus टैब के फ़्रंट में 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं Galaxy Tab S8 Ultra टैब में डुअल फ़्रंट कैमरा सेटअप 12MP+12MP दिया गया है। Galaxy Tab S8 में साइड फिंगरप्रिस सेंसर दिया गया है। वहीं Galaxy Tab S8 Plus और Ultra में इनडिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Galaxy Tab S8 सीरीज़ वेरिएंट्स

galaxy-tab-s8-1

सैमसंग ने Galaxy Tab S8 सीरीज़ के तीनों मॉडल को सेल्यूलर और वाई-फ़ाई ओखली मॉडल में पेश किया है। Galaxy Tab S8 और Galaxy Tab S8 Plus को 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही Galaxy Tab S8 Ultra टैबलेट को 8GB/12GB/16GB रैम के साथ 128GB/256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। सैमसंग ने Galaxy Tab S8 और Plus वेरिएंट्स को ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंक गोल्ड कलर में पेश किया है। वहीं अल्ट्रा वेरिएंट को ग्रेफाइट कलर में पेश किया गया है। तीनों मॉडल में S PEN दिया गया है।

Galaxy Tab S8 सीरीज़ की क़ीमत

Samsung Galaxy Tab S8 टैबलेट को 699.99 डॉलर (करीब 52,400 रुपये), Samsung Galaxy Tab S8+ टैबले को 899.99 डॉलर (करीब 67,300 रुपये) और Samsung Galaxy Tab S8 Ultra टैबलेट को 1,099.99 डॉलर (करीब 82,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Samsung ने बताया कि Galaxy Tab S8 सीरीज की प्री बुकिंग 9 फरवरी से शुरू गई और बिक्री 25 फरवरी से अमेरिका, यूरोप और साउथ कोरिया देशों में शुरू होगी।

लेटेस्ट वीडियो : Samsung Galaxy S21+ vs Galaxy S22+

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here