Samsung Galaxy Unpacked 2025 event डेट हुई लीक, Galaxy S25 series की हो सकती है इस दिन एंट्री

Join Us icon

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में ही कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S25 की घोषणा की जाने वाली है। हालांकि, अभी कंपनी न इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, पिछले साल गैलेक्सी S24 सीरीज के लॉन्च होने से हमें यह पक्की जानकारी है अनपैक्ड इवेंट में ही कंपनी की Galaxy S25 सीरीज आएगी। वहीं, अब एक लीक में इवेंट का संभावित समय और प्रोडक्ट घोषणाओं की जानकारी आई है।

गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 की डेट, समय, स्थान (अफवाहें)

  • टिप्स्टर ऐल्विन के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट 22 जनवरी, 2025 को सुबह 10:00 AM PT (करीब 11:30 PM IST) पर हो सकता है।
  • वह दावा करते हैं कि इवेंट कैलिफोर्निया के सान जोस में आयोजित किया जाएगा।
  • गैलेक्सी S24 लॉन्च इवेंट भी सान जोस के एक इनडोर एरीना, SAP सेंटर में आयोजित हुआ था।

गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में आने वाले प्रोडक्ट

ऐल्विन के अनुसार, गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में निम्नलिखित प्रोडक्ट्स की घोषणा हो सकती है।

  • Galaxy S25
  • Galaxy S25 Plus
  • Galaxy S25 Ultra

फोन के अलावा, “प्रोजेक्ट मूहन” XR हेडसेट (जो एंड्रॉइड XR प्लेटफॉर्म पर आधारित है) को भी टीज किया जा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि यह हेडसेट बाद में लॉन्च किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के अपेक्षित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • कलर: गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ मिडनाइट ब्लैक, स्पार्कलिंग ग्रीन, स्पार्कलिंग ब्लू, मून नाइट ब्लू, और सिल्वर शैडो कलर्स में आ सकते हैं। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम सिल्वर, और टाइटेनियम ग्रे रंगों में लॉन्च हो सकता है।
  • डिस्प्ले: गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ की स्क्रीन साइज और स्पेसिफिकेशन एस-सीरीज के पुराने मॉडल के समान हो सकती है। हालांकि, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का डिस्प्ले थोड़ा बड़ा हो सकता है, जिसमें 3,120 x 1,440 रिजॉल्यूशन और 501ppi पिक्सल डेनसिटी देखने को मिल सकती है।
  • प्रोसेसर: हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर से पावर्ड होंगे, जिसमें छह परफॉर्मेंस कोर 3.53 GHz की फ्रीक्यूएंसी पर और दो एफिशिएंसी कोर 4.47 GHz की क्लॉक स्पीड पर चलेंगे।
  • मेमोरी: गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में UFS 4.1 स्टोरेज और 16GB तक रैम हो सकती है। जबकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा केवल 12GB तक रैम के साथ उपलब्ध होगा। वेनिला और प्लस मॉडल्स में अब भी 12GB रैम तक की संभावना हो सकती है।
  • कैमरे: हालांकि कैमरा सेटअप अधिकांश रूप से अपरिवर्तित रह सकता है, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा अपग्रेड मिलने की संभावना है।
  • सॉफ्टवेयर: फोन में One UI 7 हो सकता है, जो Android 15 पर आधारित होगा। नया सॉफ़्टवेयर नए आइकन और UI बदलाव लेकर आएगा। ET News के अनुसार, एक और महत्वपूर्ण फीचर Bixby AI हो सकता है, जो LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल)-पावर्ड हो सकता है।
  • अन्य: फोन में बैटरी साइज और चार्जिंग क्षमताएं अपने पुराने मॉडल के समान हो सकती हैं, डिजाइन में ज्यादा फर्क नहीं होगा (S25 अल्ट्रा में सपाट किनारे और गोल कोनों के साथ), IP68 रेटिंग, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट रीडर और भी बहुत कुछ होगा।

यहां क्लिक कर जानें Galaxy S25 सीरीज के बारे में अब तक सामने आई पूरी लीक जानकारी…

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here