Galaxy Unpacked 2023 इवेंट: यहां देखें सैमसंग फोल्डेबल फोन लॉन्च सीधे अपने फोन पर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/07/Samsung-Unpacked-event-live-how-to-watch-3.jpg
Highlights

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग आज यानी 26 जुलाई को साल 2023 का सबसे बड़ा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने जा रही है। यह इवेंट साउथ कोरिया के सियोल में होने वाला है। खास बात यह है कि इसमें दो फोल्डेबल डिवाइस Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5, टैबलेट और नई स्मार्टवॉच बाजार में आने वाली है। अगर आप भी इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में लिंक और अन्य डिटेल दी गई है।

सैमसंग अनपैक्ड इवेंट लाइव लिंक

सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked event) ऑफिशल वेबसाइट और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर लाइव किया जाएगा। इवेंट का समय भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे रखा गया है। अगर आप इसको लाइव देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। वहीं, कंपनी ने पहले ही अपनी वेबसाइट पर काउंट डाउन शुरू कर दिया है। जिसमें प्री रिजर्व बेनिफिट की डिटेल भी दी गई है। लिस्टिंग में दो फोल्डेबल फोन, एक टेबलेट और एक स्मार्टवॉच भी देखी जा सकती है।

क्या है सैमसंग प्री रिजर्व बेनिफिट

गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट को पहले से प्री रिजर्व करने के लिए वेबसाइट पर डिटेल दी गई है। अगर आप इसकी प्री बुकिंग करते हैं तो आपको कई बेनिफिट्स मिल सकते हैं। यह प्री बुकिंग मात्र 1,999 रुपये में की जा सकती है। इसमें यूजर्स को एक्सक्लूसिव लॉन्च बेनिफिट, स्पेशल कलर और जल्दी डिलीवरी मिलने की बात सामने आई है। यही नहीं 5,000 रुपये के एडिशनल बेनिफिट की सुविधा भी दी जाएगी।

इन प्रोडक्ट्स की होगी लॉचिंग

जहां दो फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की चर्चा जोरों पर है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी टैब S9 सीरीज, गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज और गैलेक्सी बड्स भी लॉन्च हो सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी और भी अन्य छोटे स्मार्ट गैजेट्स की पेशकश कर सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Samsung Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)