
फोन का इंतजार हर कोई करता है लेकिन मुझे सैमसंग के फ्लैगशिप फोन से ज्यादा Samsung Galaxy Watch का इंतजार होता है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच महंगे तो होते हैं लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि क्वालिटी और फीचर्स में भी ये शानदार होते हैं। कंपनी ने इस बार Samsung Galaxy Watch 3 को लॉन्च किया है और इससे पहले भी मैं Galaxy Watch LTE और Galaxy Watch Active 2 का उपयोग कर चुका था। ऐसे में नए डिवाइस को लेकर मेरी उत्सुकता और भी ज्यादा हो गई थी। लॉन्च के दौरान कंपनी का दावा था कि यह पहले से ज्यादा स्टाइलिश और स्मार्ट हो गया है। रिव्यू के दौरान हमने भी उन्हीं दावों को परखने की कोशिश की। कंपनी ने Watch 3 सीरीज में दो डिसप्ले साइज में पेश किए हैं 41mm और 45mm। इसके अलावा Wi-Fi और 4G का भी अंतर है। हमारे पास 45 mm 4G मॉडल उपलब्ध हुआ।
डिजाइन
Samsung Galaxy Watch 3 को कंपनी ने मैटल डिजाइन में पेश किया है और इसे एनालॉग वॉच की फील देने की कोशिश की है और विश्वास कीजिए बहुत ही शानदार अनुभव होता है। वॉच की बॉडी स्टेनलेस स्टील की बनी है और बिल्ड क्वालिटी बहुत प्रीमियम है। इसमें ऐड ऑन करता है इसका रोटेटिंग बेज़ल। साधारणत: स्मार्ट वॉच और फोन में लोग बेजल लेस डिसप्ले चाहते हैं लेकिन इसका बेजल लुक इसे औरों से अलग बनाता है। एक तो स्क्रॉल करने में आपको बहुत मज़ा आएगा और दूसरी बात की इससे ऐप्स का एक्सेस काफी आसान हो जाता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 रिव्यू: 64 MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी और sAMOLED डिसप्ले के साथ अच्छा है
वॉच के साइड में दो बटंस हैं एक तो मेन्यू और होम के लिए काम करता है जबकि दूसरा बैक बटन के लिए उपयोग होता है। नीचे की ओर सेंसर्स दिए गए हैं।
यदि Galaxy Watch से इसकी तुलना करते हैं तो यह 8 परसेंट छोटा, 14 परसेंट पतला और 15 परसेंट हल्का हो गया है। डिजाइन के मामले में पहले से ज्यादा इम्प्रूव है और आपको काफी अच्छा भी लगा। इसे भी पढ़ें: Nokia C3 रिव्यू: स्मार्ट OS के साथ नोकिया का अहसास, लेकिन फीचर्स में थोड़ा पीछे
रही बात स्ट्रीप की तो पहले कंपनी ने रबर स्ट्रीप का उपयोग किया था लेकिन इस बार लेदर है। इसकी भी क्वालिटी काफी अच्छी रखी गई है। कुल मिलाकर कहें तो काफी कुछ बदल गया है और नयापन लेकर आया है। परंतु कई लोग घड़ी में हैवी लुक देखते हैं और उस मामले में यह थोड़ा पीछे रह जाता है और पुराना मॉडल इस पर भारी पड़ता है। इसे भी पढ़ें: Vivo V20 खरीदने का है प्लान तो पहले यहां जानें फोन की ये 5 कमियां
डिसप्ले
Samsung Galaxy Watch 3 4G 45mm में 1.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। हालांकि 41 एममम में 1.2 इंच की स्क्रीन है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि कंपनी ने सर्कुलर एमोलेड डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है जो कि 360 x 360 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ आता है। इन सबके अलावा स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass DX की कोटिंग है। डायल स्क्रॉल के अलावा इसमें टच स्क्रीन सपोर्ट भी है।
रही बात डिसप्ले क्वालिटी की तो कहा सकता हूं कि बहुत ही शानदार है। वॉच फेस, ऐप नेवीगेशन और मेन्यू आदि को देख कर आपको मजा आ जाएगा। इसका टच रिस्पॉन्स भी बहुत बेहतर है। वहीं आउटडोर हो या फिर इंडोर मैसेज और मेल आदि पढ़ने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। डायरेक्ट सनलाइट में भी आप बेहतर व्यू पा सकते हैं।
नए वॉच में एक फीचर और भी काफी कूल लगा वह है डिसप्ले ऑफ। पुराने वॉच में आप जैसे ही अपनी कलाई को उल्टा करते हैं वॉच का डिसप्ले ऑफ हो जाता था। यह फीचर इसमें भी है लेकिन इसके अलावा एक और फीचर दिया गया है जहां आप अपने दूसरे हाथ की हथेली से डिसप्ले को ढक देते हैं तो यह ऑफ हो जाता है। यह मुझे काफी बेहतरीन लगा।
वैसे तो डिसप्ले में सबकुछ ठीक लगा लेकिन एक जगह थोड़ी परेशानी हुई और वह है क्विक सेटिंग को ऐक्सेस करने में। इसके लिए आपको स्क्रीन पर उपर से नीचे स्वाइप करना होता है और अक्सर एक बार में नहीं हो रहा था।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
Galaxy Watch 3 को कंपनी ने Exynos 9110 चिपसेट पर लॉन्च किया है और इसमें 1.15 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। कंपनी के पुराने वॉच में भी यही चिपसेट था। रही बात रैम मैमोरी की तो इस बार थोड़ा कम ही कर दिया गया है। पहले वाले गैलेक्सी वॉच एलटीई वेरियंट में 1.5 GB की RAM थी जबकि इस बार 1 GB रैम मैमोरी मिलेगी। इसके साथ ही 8 GB की इंटरनल स्टोरेज है। यूजर्स के लिए लगभग 4.3 GB ही उपलब्ध होता है।
हालांकि मैं बता दूं कि रैम की वजह से परफॉर्मेंस पर आपको कोई फर्क नहीं दिखाई देगा बल्कि अच्छे सॉफ्टवेटयर की वजह से काफी स्मूथ हो गया है। यह वॉच सैमसंग के अपने टाइजन ओएस 5.1 पर काम करता है जो वन यूआई 2.0 आधारित है। यूज में यह काफी आसान है और मजा भी आएगा। वहीं अच्छी बात कही जा सकती है कि यह एन्ड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइस के साथ पेयर होने में सक्षम है।
गैलेक्सी वॉच 3 में भी कई शानदार ऐप उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप इसमें उपलब्ध ऐप स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे आकर्षक आपको वॉच फेसेस लगेंगे। आपको जानकर थोड़ी हैरानी भी होगी कि इसके लिए 80 हजार से ज्यादा फेसेज़ उपलब्ध हैं। वैसे तो डिवाइस में कई सारे फेसेज़ पहले से उपलब्ध हैं लेकिन आप चाहें तो ऐप स्टोर और भी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पेड और फ्री दोनों तरह के फेसेज़ हैं और काफी शानदार हैं। फ्री में भी आपको अच्छे खासे मिल जाएंगे। हां यहां बड़ी कमी गूगल मैप का न होना कही जा सकती है।
वॉच में सभी तरह के नोटिफिकेशन आपको मिल जाते हैं आप मेल, मैसेज और व्हाट्सऐप का जवाब भी दे सकते हैं। हालांकि छोटी सी स्क्रीन में लिखना थोड़ा मुश्किल तो है। इसमें टाइपिंग के लिए T9 कीबोर्ड है और इसकी आदत भी अब छूट चुकी है। मैसेजिंग के लिए कुछ प्रीलोडेड रिप्लाई उपलब्ध हैं जो उपयोग को आसान बना देते हैं।
हेल्थ एंड फिटनेस
स्मार्ट वॉच की अगर डिमांड बढ़ रही है तो उसका सबसे बड़ा कारण है हेल्थ और फिटनेस ऐप। लोग फिटनेस के लिए इसका काफी उपयोग कर रहे हैं। इस वॉच में भी साधारण पैदल चलने और दौड़ने से लेकर 40 एक्टिविटी को ट्रैक करने की सुविधा दी गई है। आपके डेली वर्कआउट के अनुसार यह बताता है कि आपने कितना कैलोरी बर्न किया है। इसमें से कई एक्टिविटी तो ऑटोमैटिक ही ट्रैक कर लेता है। जैसे कि आप पैदल चल रहे हैं, दौड़ रहे हैं या फिर साइकलिंग कर रहे हैं। ये सारी जानकारी आपको खुद ही मिल जाएंगी। वहीं स्विमिंग और टेबल टेनिस जैसे एक्टिविटी को भी यह ट्रैक कर लेता है। हालांकि पैदल चलने के दौरान पैडोमीटर को तो मैं बहुत ज्यादा सटीक नहीं कह सकता लेकिन जीपीएस की मदद से यह दूरी लगभग सही बता देता है।
इसमें हार्ड रेट सेंसर और स्ट्रेस मॉनिटर भी है। रिव्यू के दौरान हमने इसे कई बार टेस्ट किया लेकिन मुझे बिल्कुल सटीक नहीं लगा। काफी अंतर देखने को मिला। हां ऑक्सिमीटर जैसे कुछ अच्छे फीचर्स भी मिले।
कुल मिलाकर हें तो फिटनेस के लिहाज से यह काफी अच्छा है और एक्टिविटी ट्रैकिंग बेहतर तरीके से काम करता है। परंतु कहा जा सकता है कि मेडिकल इक्यूपमेंट्स रिप्लेस नहीं करने में यह अभी सक्षम नहीं है।
बैटरी
Samsung Galaxy Watch 3 में 340 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह लो यूसेज में 151 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। लंबे यूज के बाद हम कह सकते हैं कि बैटरी बैकअप काफी अच्छा है और पुराना मॉडल जहां एक दिन निकाल पाता था वहीं नया वॉच दो दिन या इससे ज्यादा चला। हां चार्जिंग में अब भी काफी लंबा समय लगता है। लगभग तीन घंटे में पूरा चार्ज होता है। वहीं यदि आपके पास सैसमंग का कोई फ्लैगशिप फोन है तो उससे इसे वायरलेस तरीके से भी चार्ज कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी
हमारे पास 4G वर्जन वॉच था और इसमें E-SIM इनेबल है। हमने इसका उपयोग Jio E-Sim के साथ किया और यह काफी आसानी से कनेक्ट हो गया। आप वॉच से ही कॉल मिला सकते हैं और कॉल रीसीव कर सकते हैं। इसमें कॉन्टैक्ट सिंक हो जाता है। सबसे खास बात की यदि फोन स्विच ऑफ भी होता है तो भी आप फोन से कॉल मैनेज कर सकते हैं। इसमें NFC इनेबल है जो न सिर्फ चार्जिंग के काम आता है बल्कि पेमेंट में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इसमें सैमसंग पे इनेबल है और मशीन पर इसे टैप कर आप पेमेंट कर सकते हैं। 4G और NFC के अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ भी है।
निष्कर्ष
Samsung Galaxy Watch 3 4G, 45mm मॉडल की कीमत 38,990 रुपये है। इसमें कोई दो राय नहीं कि प्राइस रेंज के लिहाज से थोड़ा महंगा है लेकिन इस बात को भी कहूंगा कि काफी स्टाइलिश है, यूनिक डिजाइन है और क्वालिटी में शानदार है। इसके साथ ही फीचर बहुत ज्यादा हैं और फिटनेस और एक्टिविटी के लिए बहुत ही अच्छा है। इन सबसे अलग बिना सिम और फोन बंद होने पर कॉलिंग फीचर आपको सिर्फ इसी में मिलेगा।





















