पत्थर से भी मजबूत है सैमसंग का यह स्मार्टफोन

Join Us icon

कोरियन कंपनी सैमसंग अबतक स्मार्टफोन की दुनिया में दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन के लिए जानी जाती रही है, वहीं इस कंपनी ने अब ऐसे स्मार्टफोन को पेश किया है जो न सिर्फ दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है ​बल्कि अपने डिजाईन और बॉडी में भी इतना पावरफुल है कि फेंकने पर भी इसपर कोई खरोंच तक नहीं आएगी।

अब सिर्फ 20 मिनट में चार्ज होगा 3,000एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एक्सकवर 4 स्मार्टफोन लॉन्च​ किया गया है। इस डिवाइस की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसका रग्ड होना। यह न सिर्फ पानी और धूल अवरोधक स्मार्टफोन है बल्कि इसे एमआईएल-एसटीडी 810जी रेटिंग भी प्राप्त है। रेटिंग के अनुसार यह फोन अपने डिजाईन व बॉडी मेटेरियल के चलते गर्म, सर्द व नमी वाले हर तरह के वातावरण के सा​थ ही गिरने व टकराने पर भी बिना किसी खामी के सही काम करने में सक्षम है।

samsung-xcover-4-2

फोन पैनल पर​ स्थित होम, नेविगेशन और मल्टीटास्किंग वाले फिज़िकल बटन अपनी सेंसेटिव डिसप्ले के चलते ग्लव्ज़ पहनने पर भी काम करते है। इस फोन में 4.99-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है जो 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर एक्सनोस 7570 प्रोसेसर पर कार्य करता है, जो माली टी720 जीपीयू से लैस है।

samsung-xcover-4-4

फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के ​लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पैनोसोनिक ने लॉन्च किए 10 हजार रुपये के बजट में दो 4जी स्मार्टफोन

यह फोन 4जी एलटीई सपोर्टिड है जिसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी जैसे फ़ीचर्स उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है। ​फिलहाल फोन की बिक्री यूरोपीय देशों में शुरू होगी, जहां इसकी कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 18,000 रुपये होगी।

No posts to display