पटखने और गिरने से भी नहीं टूटेगा Samsung का अपकमिंग Galaxy Xcover 5, लॉन्च से पहले गूगल पर आया सामने

Join Us icon

स्मार्टफोन बनाने वाली साउथ को‎रियाई कंपनी सैमसंग एक नए रग्ड र्स्माटफोन पर काम कर रही है। यह फोन कंपनी की रफ एंड टफ सीरीज एक्सकवर के अंदर पेश किया जाएगा। वहीं, अब लॉन्च से पहले इस नए फोन यानी Samsung Galaxy Xcover 5 को गूगल कंसोल प्ले लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। साथ ही माना जा रहा है कि यह अपकमिंग फोन कंपनी द्वारा साल 2017 में पेश किए गए Galaxy Xcover 4 का हिस्सा होगा। गूगल लिस्टिंग से पहले भी फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। आइए आगे आपतो इ फोव के बारे में आई जानकारी से रुबरू कराते हैं।

रफ एंड टफ होगा फोन

अगर आप सोच रहे हैं कि Rugged फोन कैसे होते हैं तो आपको बता दें कि यह ऐसे मोबाइल होते हैं, जो एक तरह से बाय-डिफॉल्ट मजबूत और मोटे कवर के साथ आते हैं। इसी वजह से ये ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटते। साथ ही ये डस्ट और वॉटरप्रूफ भी होते हैं। Samsung Rugged smartphones का लोगों में काफी क्रेज है और अब कंपनी इसी कोशिश में जल्द Samsung Galaxy Xcover 5 लॉन्च किया जा सके। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A32 4G, Xiaomi-Realme को होगी परेशानी

samsung-galaxy-xcover-5-image-feat

क्या होंगी स्पेसिफिकेशन्स

Google Play कंसोल लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 5 को Exynos 850 चिपसेट के साथ 1 जीबी रैम होगी। वहीं, फोन में एचडी (720 × 1339) रिजोल्यूशन और 340 डीपीआई की स्क्रीन डेंसिटी सपोर्ट होगा। इसके अलावा गैलेक्सी Xcover 5 एंडरॉयड 11 और ARM माली G76 GPU के साथ आएगा।

डिजाइन

Google Play कंसोल लिस्टिंग पर रेंडर से फोन के डिज़ाइन का भी पता चला है। इसमें डिस्प्ले के ऊपर और नीचे पारंपरिक बेज़ेल्स मिलेंगे, बाईं ओर एक रंगीन बटन और rugged एक्सटिरियर होगा।

samsung-galaxy-xcover-5-google-play-console

5G

इस फोन को कुछ समय पहले Bluetooth SIG साइट पर SM-G525F मॉडल नंबर से देखा गया था। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ भी लॉन्च कर सकती है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 रिव्यूः इस फोन में है फुल ऑन गेमिंग का मज़ा

क्या होगा खास

अलग से Samsung Galaxy Xcover 5 डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन को Winfuture.de द्वारा लीक किया जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन सिंगल रियर कैमरा और 5.3 इंच एलसीडी (1480 × 720) डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। रगड प्लास्टिक डिजाइन IP68 रेटिंग के साथ पानी और धूल प्रतिरोध (अमेरिकी सैन्य प्रमाणन 810G) के साथ आता पेश किया जाएगा।

फोन वास्तव में Exynos 850 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा। इसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। फोन 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,000mAh की बैटरी पर आएगा। अन्य विशेषताओं में फोन में ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल होगा।

कीमत

जर्मनी में सैमसंग गैलेक्सी Xcover की कीमत 289 और 299 यूरो (लगभग 25,000 रुपये से 26,000 रुपये) के बीच हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here