
आने वाले 26 जुलाई को सैमसंग द्वारा आयोजित अनपैक्ड इवेंट तय हो चुका है। इस इवेंट के दौरान सैमसंग के 2 मुड़ने वाले फोन Samsung Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 बाजार में आ सकते हैं। बता दें कि लॉन्च से पहले ही डिवाइस की कई डिटेल सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब दोनों फोन की यूरोपीय कीमत सामने आई है। जिसकी डिटेल आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 कीमत (लीक)
बता दें कि सैमसंग के दोनों मुड़ने वाले फोन की यूरोपीय कीमत का लीक Dealabs द्वारा सामने आया है। नीचे पॉइंट्स में दोनों मोबाइल की कीमत देखें …
Samsung Galaxy Z Flip 5 कीमत
- सैमसंग का फ्लिप 5 फोन दो स्टोरेज वैरियंट में आने की उम्मीद है।
- इसमें 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत €1,199 यानी करीब 1,08,990 रुपये हो सकती है।
- जबकि 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरियंट €1,339 यानी करीब 1,21,699 रुपये का हो सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 कीमत
- अगर Z Fold 5 की बात करें तो इसे तीन स्टोरेज वैरियंट में लाया जा सकता है।
- फोन के 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत €1,899 यानी करीब 1,72,507 रुपये हो सकती है।
- डिवाइस का 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन €2,039 यानी लगभग 1,85,098
रुपये का होने की बात सामने आई है। - अगर डिवाइस के सबसे बड़े वैरियंट 1TB की बात करें तो यह €2279 यानी करीब 2,07,108 रुपये में लॉन्च हो सकता है।
सैमसंग फोल्ड फोन लॉन्च टाइमलाइन
सैमसंग 26 जुलाई को अनपैक्ड इवेंट में फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा। इसे लेकर फ्लिप द फोन टीजर भी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। इस इवेंट में Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5, Galaxy Tab S9 Ultra, Galaxy Watch 6 Classic, Galaxy Watch 6 और Galaxy Buds 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स सामने आने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: इस फोन में 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 2,176 x 1,812 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला होने की उम्मीद है। इसके साथ 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,316 x 904 का पिक्सल रिज़ॉल्यूशन दिया जा सकता है।
- प्रोसेसर: यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 12GB रैम + 1TB तक स्टोरेज दिया जा सकता है।
- कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस हो सकता है। इसके साथ फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा और सेकेंडरी पैनल पर 10-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस एनएफसी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी-सी 3.2 पोर्ट, नैनोसिम और ईएसआईएम सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: Galaxy Z Flip 5 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन होने की उम्मीद है। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट डिजाइन दिया जा सकता है। फोन का कवर डिस्प्ले 3.4 इंच का हो सकता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
- प्रोसेसर: मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। जो 3.36GHz की क्लॉक स्पीड वाला होगा।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले यह फोन 8GB रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
- बैटरी: इसमें 3700mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ 10W वॉयरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
- कैमरा: फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस वाला होने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 12MP कैमरा दिया जा सकता है।
- ओएस: यह दोनों मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 पर रन करने वाला हो सकते हैं।









