Samsung Galaxy Z Flip 5 जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, BIS साइट पर हुई फोन की लिस्टिंग

Samsung ऐलान कर चुका है कि जुलाई में नए फोल्डेबल फोन की पेशकश की जाएगी। लॉन्च डेट और फोन नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 की एंट्री हो सकती है। बता दें कि इन दोनों डिवाइस को सबसे पहले साउथ कोरिया में लॉन्च किया जा सकता है। जिसके बाद यूएस और कनाडा में लॉन्चिंग की जा सकती है। वहीं, अब फोल्डेबल मोबाइल Samsung Galaxy Z Flip 5 को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है जो भारत में लॉन्च का संकेत है। आइए आगे इसकी डिटेल जानते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 5 की बीआईएस लिस्टिंग
Samsung Galaxy Z Flip 5 को SM-F731B मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। जिससे साफ हो गया है कि जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च हो सकता है। लिस्टिंग में मॉडल नंबर के अलावा कोई और जानकारी नहीं मिली है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 अन्य डिटेल (लीक)
फोन को लेकर कई लीक सामने आ चुके हैं जिसमें बताया गया है कि Galaxy Z Flip 5 में एक बड़ा कवर डिस्प्ले हो सकता है। इस डिस्प्ले को लेकर कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा आउटर डिस्प्ले होगा जो गैलेक्सी फ्लिप सीरीज में दिया जाएगा। लीक डिटेल के मुताबिक डिस्प्ले का साइज 3.4 इंच का होगा।
Galaxy Z Flip 5 के कैमरा की बात करें तो इसमें Galaxy Z Flip 4 की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर मौजूद होंगे। प्रोसेसर के मामले में बताया गया है कि फोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर से लैस होगा। फोन की बैटरी भी Z Flip 4 मॉडल जैसी ही होगी।
Samsung Galaxy Z Flip 5 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- डिस्प्ले: लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy Z Flip 5 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन मिलेगा। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट डिजाइन भी दिया जाएगा। कवर डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस 3.4 इंच का होगा। जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
- प्रोसेसर: प्रोसेसर के मामले में डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। जिसकी क्लॉक स्पीड 3.36GHz होगी।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 8GB रैम के साथ 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में 3700mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यही नहीं यह फोन 10W वॉयरलैस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा।
- कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12MP लेंस दिया जाएगा।
- अन्य फीचर्स: फोन में सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल स्पीकर जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 पर रन करेगा।