Samsung Galaxy Z Flip 5 के लॉन्च से पहले आया लीक वीडियो, देखें कैसा होगा फोन

दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग 26 जुलाई को एक बड़ा इवेंट (Galaxy Unpacked) आयोजित करेगी। इसमें दो मुड़ने वाले डिवाइस लॉन्च होने का ऐलान हुआ है। जिनका नाम Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Galaxy Z Flip 5 होगा। हालांकि अभी लॉन्च में कुछ दिनों का समय बचा है, लेकिन इससे पहले ही Z Flip 5 का एक लीक वीडियो सामने आया है। जिसमें फोन की डिटेल देखी जा सकती है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 लीक वीडियो
बता दें कि इस फोन का वीडियो स्लैशलीक वेबसाइट द्वारा सामने आया है। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- वीडियो में डिवाइस के ब्लैक और वाइट कलर देखे गए हैं। इसके साथ कवर डिस्प्ले भी पहले के फोन से थोड़ा बड़ा है।
- फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है।
- फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम अप डाउन बटन भी नजर आ रहा है।
- इसके अलावा मोड़ने वाली जगह पर सैमसंग की ब्रांडिंग भी देखी जा सकती है।
- कुल मिलाकर देखा जाए तो यह फोन Z फ्लिप 4 की तरह ही नजर आता है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव जरूर हुए हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 5 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- डिस्प्ले: लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy Z Flip 5 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन होने की उम्मीद है। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट डिजाइन भी होगा। फोन का कवर डिस्प्ले 3.4 इंच का हो सकता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
- प्रोसेसर: परफॉरमेंस की बात करें तो डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। जो 3.36GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला होगा।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले इसमें 8GB रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए मोबाइल में 3700mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 10W वॉयरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी होगा।
- कैमरा: फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जो वीडियो में भी सामने आया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12MP लेंस दिया जा सकता है।
- अन्य फीचर्स: डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल स्पीकर जैसे कई बेसिक फीचर्स होंगे।
- ओएस: यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 पर रन करने वाला हो सकता है।