Samsung Galaxy Z Flip7 5G फोन इंडिया में लॉन्च, दिखने में क्यूट और परफॉर्मेंस में कमाल

Join Us icon

फोल्डेबल फोन अब और भी एडवांस हो गए हैं। दिग्गज मोबाइल कंपनी सैमसंग ने आज अपने मुड़ने वाले मोबाइल फोंस की नई खेप टेक जगत के सामने पेश की है। ब्रांड की ओर से Samsung Galaxy Z Fold7, ​Galaxy Z Flip7 और​ Galaxy Z Flip7 FE लॉन्च कर दिए गए हैं। नए फोल्ड7 की डिटेल्स यहां क्लिक और फ्लिप7 एफई की जानकारी यहां क्लिक कर जानी जा सकती है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 5जी फोन के बारे में आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip7 प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB Storage – 1,09,999 रुपये
  • 12GB RAM + 512GB Storage – 1,21,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 स्मार्टफोन 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसे 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। इस दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,09,999 रुपये और 1,21,999 रुपये है। भारतीय बाजार में इस सैमसंग फ्लिप फोन को Blue Shadow, Jet-Black और Coral-red सहित आॅनलाइन एक्सक्लूसिव Mint कलर में 25 जुलाई से खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Z Flip7 फोटो

Samsung Galaxy Z Flip7 स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 की स्क्रीन

6.9″ Dynamic AMOLED 2X
4.1″ Super AMOLED

सैमसंग का नया फ्लिप फोन 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है। इस मोबाइल में 2520 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.9-इंच की FHD+ मेन डिस्प्ले दी गई है। फोन को खोलने यानी अनफोल्ड करने के बाद यह सामने आती है। इसके लिए कंपनी ने डायनामिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर इस्तेमाल किया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Z Flip7 को मोड़ने के बाद 4.1-इंच की सेकेंडरी स्क्रीन सामने आती है। इसके लिए भी कंपनी से सुपर एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया है। यह 1048 x 948 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस स्क्रीन की नोटिफिकेशन एक्सेस ही नहीं बल्कि चैटिंग और फोटोग्राफी जैसे टॉस्क भी​ किए जा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 को Armor Aluminum फ्रेम पर बनाया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ इसके फोल्ड-अनफोल्ड मैकेनिज़्म को लंबे समय तक चलने लायक बनाता है। वहीं स्क्रीन को स्क्रैच इत्यादि से बचाने के लिए इस सैमसंग 5जी फोन में Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है।

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 की परफॉर्मेंस

Samsung Exynos 2500
Android 16 + One UI 8
12GB RAM + 512GB Storage

यह सैमसंग का नया फ्लिप फोन सबसे नए और एडवांस एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया है। यह सैमसंग का पहला मोबाइल है जो इस Android OS पर आया है। वहीं इस क्यूट मोबाइल को कमाल की प्रोसेसिंग पावर देने के लिए इसमें सैमसंग का एक्सिनोस 2500 डेका–कोर प्रोसेसर दिया गया है।

सीपीयू क्षमता की बात करें तो यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाला डुअल Cortex-A520 कोर, 2.74GHz स्पीड वाला डुअल Cortex-A725 कोर, 2.36GHz स्पीड वाला Cortex-A725 पेंटा–कोर और 3.3GHz तक की सुपर फास्ट क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला Cortex-X925 प्राइम कोर मौजूद है।

Samsung Galaxy Z Flip7 5G फोन इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह दो स्टोरेज ऑप्शन्स में आया है जिनमें 256जीबी मेमोरी और 512जीबी मेमोरी मिलती है।

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 का कैमरा

50MP Wide-angle Camera
12MP Ultra-Wide Camera
10MP Selfie Camera

सैमसंग का मुड़ने वाला मोबाइल तीन कैमरा सेंसर्स के साथ आया है। दो लेंस जहां मोबाइल की सेकेंडरी स्क्रीन के ऊपर दिए गए हैं, वहीं एक कैमरा मेन डिस्प्ले के ऊपर लगा है। प्लेसमेंट से तो आप समझ ही गए होंगे के फोन के रियर कैमरा से भी सेल्फी खींची जा सकती है। वहीं फोल्ड होने के चलते इसे बिना हाथ में पकड़े आप कहीं भी रखकर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कैमरा हार्डवेयर की बात करें तो Galaxy Z Flip7 के डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस दिया गया है जो OIS और Dual Pixel AF की क्षमता से लैस है। इसका साथ देने के लिए 123˚ FOV और एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है।

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 5जी फोन के मेन स्क्रीन पर मौजूद पंचहोल में 10 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर लगाया गया है। यह एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है और 85डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता से लैस है।

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 की बैटरी

4,300mAh Battery
25W Wired Charging
Wireless Charging 2.0

पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 5जी फोन को 4,300एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह डुअल-सेल बैटरी है जो साईज़ में पतली और हल्की है और इस फोल्ड फोन की थिकनेस को बरकरार रखने में मदद करती है।

इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Samsung Galaxy Z Flip7 स्मार्टफोन को 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 30 मिनट में ही फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। खास बात यह भी है कि गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप7 को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में Wireless PowerShare तकनीक भी मिलती है।

Samsung Galaxy Z Flip7 Price
Rs. 109,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here