Samsung ने लॉन्च किया मुड़ने वाला फोन Galaxy Z Flip 4, स्टाईल और स्पेसिफिकेशन दोनों है जबरदस्त

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/08/Samsung-Galaxy-Z-Flip4-India-launch.jpg

Samsung का नाम आता है तो लोगों के मन में कहीं न कहीं भरोसा होता है कि इस ब्रांड के मोबाइल फोन बाकी चीनी कंपनियों से ज्यादा ड्यूरेबल होंगे। सैमसंग ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर रही हैं, जो कंपनी के प्रोडक्ट्स में दिखाई देती है। अपनी एडवांस तकनीक का प्रदर्शन करते हुए आज सैमसंग ने अपने दो फोल्डेबल मोबाइल फोन Samsung Galaxy Z Flip4 और Samsung Galaxy Z Fold4 लॉन्च कर दिए हैं।

Samsung Galaxy Z Flip4 और Samsung Galaxy Z Fold4 ग्लोबल मंच पर पेश कर दिए गए हैं और आज से ही ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी ऑफिशियल हो गए हैं। ये दोनों ही मोबाइल फोन शानदार इनोवेशन और एडवांस टेक्नोलॉजी का नमूना है। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की जानकारी आगे दी गई है तथा सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड4 की डिटेल्स के लिए (यहां क्लिक करें)

Samsung Galaxy Z Flip 4 की स्पेसिफिकेशन्स

6.7-inch AMOLED cover display
1.9-inch secondary display
Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1
Android 12 OS
12MP + 12MP dual Rear camera
10MP Selfie camera
3,700mAh battery, 25W fast charging

Samsung Galaxy Z Flip 4 Design Display

तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स वाले मोबाइल फोन तो आते रहते हैं लेकिन सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 की बात ही इसलिए होती है क्योंकि इसके जैसा अनूठा डिजाईन कहीं और नहीं मिलता। इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन दी गई है। एक फोन अनफोल्ड करने पर दिखती है और दूसरी हमेशा उपर की ओर मौजूद रहती है। सेकेंडरी डिसप्ले पर नोटिफिकेशन्स, टाईम, कैलेंडर इत्यादि देखा जा सकता है।

Galaxy Z Flip4 की मेन स्क्रीन 6.7 इंच की डायनामिक एमोलेड 2एक्स फ्लैक्स डिसप्ले है जो फुलएचडी+ रेजल्यूशन सपोर्ट करती है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसी तरह फोन में 1.9 इंच की सेकेंडरी सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। फोन का डायमेंशन 71.9 x 165.2 x 6.9एमएम है जोे फोल्ड करने पर 71.9 x 84.9 x 17.1एमएम हो जाता है। यह फोन IPX8 रेटिंग के साथ लाया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 Camera

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Z Flip4 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के रियर पैनल पर दो 12 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। प्राइमरी रियर कैमरा एक 12MP Ultra Wide Lens है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं एफ/1.8 अपर्चर वाला 12MP Wide-angle सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 Camera

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग के ही वनयूआई 4.1.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट मौजूद है। यह मोबाइल फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi और Bluetooth v5.2

 सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 Battery

यह फोल्डेबल सैमसंग स्मार्टफोन दिखने में जितना स्टाईलिश और स्लीक नज़र आता है। इसके अंदर उतनी ही पावरफुल बैटरी फिट की गई है। बैटरी के चलते फोन की थिकनेस पर असर ना पड़े इसका भी ध्यान रखा गया है। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 फोन 3,700एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।