
सैमसंग 11 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी जेड फोल्ड3 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। विभिन्न लीक और अफवाहों के अनुसार गैलेक्सी जेड फोल्ड3 एस पेन को सपोर्ट होगा और ब्रांड स्मार्टफोन के साथ ही इसका एक केस लॉन्च करेगा जिसमें स्टाइलस को स्टोर करने के लिए एक स्लॉट होगा। हालांकि, S पेन सपोर्ट और केस के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, 91mobiles को सूत्रों के हवाले से गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 के लिए सैमसंग एस पेन केस का रेंडर मिला है। ये रेंडरर्स गैलेक्सी फोल्ड3 के लिए एस पेन सपोर्ट की पुष्टि करते हैं और स्मार्टफोन के लिए सैमसंग एस पेन केस के डिजाइन की जानकारी भी देते हैं।
जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि 91Mobiles को विशेष रूप से मिले गैलेक्सी Z Fold3 के लिए सैमसंग एस पेन केस का डिज़ाइन अन्य स्मार्टफ़ोन की तरह ही लग रहा है। सैमसंग एस पेन केस गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 के पीछे की तरफ क्लिप करेगा और यह डिवाइस के बाहरी डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फ्लिप-ओपन कवर के साथ सामने की तरफ फैला हुआ है।
हालांकि, इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात एस-पेन की ले लिए केस में अलग से जगह देना है। इसे केस के फोल्डेबल हिस्से पर रखा गया है जो स्मार्टफोन के हिंज की सुरक्षा करता है। वैसे भी, गैलेक्सी जेड फोल्ड3 के लिए सैमसंग एस पेन केस चमड़े/चमड़े से बना हुआ लगता है। हमें जो इमेज प्राप्त हुई हैं, वे दिखाते हैं कि मामला काले रंग में उपलब्ध होगा। हालांकि, यह संभव है कि ब्रांड सैमसंग एस पेन केस को अन्य रंगों में भी लॉन्च करेगा। उम्मीद है, स्मार्टफोन के लॉन्च के करीब आने के साथ ही हम इसकी कीमत के बारे में जान पाएंगे।
Samsung Galaxy Z Fold 3
Samsung GalaxyZ Fold 3 फोन का डिजाइन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Samsung GalaxyZ Fold 2 जैा ही है। सैमसंग का यह फोन तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, गोल्ड और ओलिव ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन की आउटर डिस्प्ले 6.2-इंच का AMOLED पैनल होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन FHD+ होगा। इसके साथ ही फोन में 7.5-इंच का फ्लैक्सीबल AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग का यह फोन Snapdragon 888 SoC, और S Pen सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
Galaxy Z Fold 3
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy Z Fold3 को प्री ऑर्डर करने वाले यूजर्स को Galaxy Buds2, Samsung Care+ (1 year), S Pen और केस ऑफर किया जाएगा। सैमसंग के इन दोनों फोन को 17 से 23 अगस्त तक प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इन दोनों फोन की बिक्री 27 अगस्त से होगी।




















