Samsung Galaxy Z Fold 5 सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, जानें डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • फोन का लॉन्च जुलाई में किया जा सकता है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिल सकता है।
  • 12 जीबी तक रैम की पावर दी जा सकती है।

सैमसंग अपनी फोल्डेबल मोबाइल की रेंज को आगे बढ़ाते हुए Samsung Galaxy Z Fold 5 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि इस डिवाइस को एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। वहीं, यह बेंचमार्किग साइट गीकबेंच पर भी नजर आया है। आप फोन की लिस्टिंग डिटेल और लीक स्पेसिफिकेशन आगे पढ़ सकते हैं।

Galaxy Z Fold 5 एनबीटीसी लिस्टिंग

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 को NBTC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड पाया गया है। लिस्टिंग में फोन मॉडल नंबर SM-F946B/DS के साथ स्पॉट हुआ है। यह भी सामने आया है कि इसका नाम गैलेक्सी Z फोल्ड 5 नाम ही होगा। इसके अलावा इस लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशंस की डिटेल नहीं मिली है। लेकिन यह जानकारी संकेत देती है कि फोन का लॉन्च जुलाई में किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 गीकबेंच लिस्टिंग

इस लिस्टिंग में यूरोपीय Samsung Galaxy Z Fold 5 मॉडल नंबर Samsung SM-F946B के साथ देखा गया है।

  • स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1845 और मल्टी-कोर टेस्ट में 5083 अन्य हासिल किए हैं।
  • गीकबेंच लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि यह दमदार फोल्ड फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा।
  • स्टोरेज के मामले में डिवाइस 12 जीबी रैम के साथ आने की बात कही गई है।
  • इसके अलावा लिस्टिंग में डिटेल मिली है कि फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर रन करेगा।

Samsung Galaxy Z Fold 5 Geekbench listing

सैमसंग फोल्ड फोन संभावित लॉन्च टाइम

सैमसंग पहले ही बता चुका है कि आने वाले अनपैक्ड इवेंट में फोल्डेबल फोन लॉन्च होंगे। हालांकि नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन Galaxy Z Fold 5 भी जुलाई के इवेंट में एंट्री ले सकता है। इस फोल्ड फोन के साथ Galaxy Z Flip 5, Galaxy Tab S9 Ultra, Galaxy Watch 6 Classic, Galaxy Watch 6, और Galaxy Buds 3 भी पेश होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: सैमसंग के नए फोल्डेबल डिवाइस में 7.6 इंच का बड़ा प्राइमरी डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है।
  • दूसरा डिस्प्ले: फोन में 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले हो सकता है। दोनों डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट और हाई रेजोल्यूशन पर आधारित होंगे।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगा सकती है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12 जीबी तक रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला बेस मॉडल आ सकता है। हालांकि लॉन्च के वक्त और भी अन्य मॉडल देखने को मिल सकते हैं।
  • कैमरा: स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
  • बैटरी: बैटरी की बात करें तो डिवाइस इस बारे जानकारी नहीं मिली है। आगे देखना होगा कि कंपनी इस में कोई बदलाव करती है या नहीं है।
  • अन्य: डिवाइस में वाईफाई, ब्लूटूथ, डुअल सिम 5G सपोर्ट जैसे बेसिक फीचर्स मिलेंगे।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित लेटेस्ट सैमसंग यूआई पर रन कर सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here