
भले ही बाजार में कई फोल्ड और फ्लिप फोन आ गए हों, लेकिन अब भी सबसे ज्यादा इंतजार सैमसंग के फोल्ड फोन का रहता है। आप कह सकते हैं कि फिलहाल इनकी बराबरी मुश्किल है। ऐसे में जब सैमसंग ने अपने नए फोल्ड सीरीज की घोषणा की, तो उसे लेकर हम भी काफी उत्सुक थे कि कब यह फोन हमें भी देखने को मिलेगा? किस्मत से मैं उन चंद लोगों में शामिल था जिन्होंने सबसे पहले कोरिया में जाकर इस फोन का दीदार किया। इसके बाद जल्द यह डिवाइस हमारे पास रिव्यू के लिए आ गया और हमने भी झट से इसका उपयोग शुरू कर दिया जिससे कि एक सटीक रिव्यू आपके सामने ला सकूं।
डिजाइन : मजा आ जाएगा
हर बार की तरह इस बार भी सैमसंग का यह फोल्ड डिजाइन में आपको काफी इम्प्रेस करेगा। फोन की बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार है और हाथों में लेने पर काफी अच्छा अहसास कराता है। हालांकि इन सबके बावजूद यह नहीं कह सकते कि डिजाइन नया है, बल्कि यह काफी हद तक पुराने मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 की ही याद दिलाता है।
जैसा कि मालूम है यह फोल्ड डिस्प्ले वाला फोन है। ऐसे में वजन को लेकर आप पहले से ही थोड़ा अंदाजा लगा सकते हैं। यह फोन 253 ग्राम का है। हालांकि थोड़ा भारी लगता तो है, लेकिन यह नहीं कह सकते कि हाथ में आता नहीं है। पहले के मुकाबले यह काफी स्लिम हो गया है। फोल्ड के बावजूद इसकी मोटाई मात्र 13.4 एमएम है, जो कि अच्छा कहा जा सकता है।
फोन के डिजाइन मैटीरियल की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Fold 5 की बॉडी ग्लास और मैटल से बनी है। यह फोन मैटल फ्रेम पर बनी है, जबकि बॉडी ग्लास की है। इस बार अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने हिंज में बदलाव किया है और यह पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गया है। नए हिंज में कंपनी का दावा है कि स्क्रीन पर क्रीज काफी कम हो जाते हैं। हालांकि इससे हम बहुत ज्यादा सहमत तो नहीं लगे, लेकिन थोड़ा बेहतर जरूर लगा। जैसा कि मैंने बताया कि बैक पैनल में ग्लास है, तो वहां भी कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया है, जो कि अच्छा है।
अच्छी बात यह कही जा सकती है कि सैमसंग के दूसरे फ्लैगशिप की तरह यह फोन भी आईपी सर्टिफाइड है। हालांकि कंपनी ने इसे डस्ट से सुरक्षित नहीं कहा है, लेकिन यह आईपीएक्स8 सर्टिफाइड है। ऐसे में डेढ़ मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है और पानी में हमने इसका टेस्ट भी किया। हमने पानी में डालकर इस फोन को धो डाला उसके बाद भी यह अच्छे से काम कर रहा था। हालांकि पानी के अंदर फोन का टच काम नहीं कर रहा था, लेकिन फोन ऑन था। रही बात फोल्ड के ड्यूरेबिलिटी या कहें मजबूती की तो वहां भी कोई कमी नहीं है। हमने इस फोन को 100 से ज्यादा बार एक साथ फोल्ड अनफोल्ड किया और किसी तरह की कोई खराबी नहीं मिली।
कुल मिलाकर कहें, तो सैमसंग का यह गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 फोन आपको काफी इम्प्रेस करेगा। डिजाइन में कमी की बात आती है, तो कह सकते हैं कि इसमें नयापन नहीं है।
डिस्प्लेः बड़ा भी, बेहतर भी
डिजाइन से हटकर डिस्प्ले पर आते हैं, तो यहां एक अहसास और भी बेहतर है। कवर पर कंपनी ने 6.2 इंच की स्क्रीन दी है, जो 2316 X 904 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फ्रंट में भी आपको Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो शानदार व्यू का भरोसा देता है। हालांकि यहां कंपनी ने ब्राइटनेस का जिक्र नहीं किया है, लेकिन मुझे अच्छा लगा।
अनफोल्ड करके मेन डिस्प्ले की ओर आते हैं, तो वहां 7.6 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने यहां भी Dynamic AMOLED 2X पैनल का उपयोग किया है, जो 2176 X 1812 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। मेन डिस्प्ले 1,750 पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है, जो कि पिछले मॉडल जेड फोल्ड4 के 1,200 निट्स ब्राइटनेस से कहीं ज्यादा है। रही बात रिफ्रेश रेट की तो फ्रंट और मेन दोनों डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
फोन का स्क्रीन स्पेसिफिकेशन देखने के बाद बात आती है, उसके क्वालिटी की तो हमें ऐसी कुछ कमी नहीं दिखी। फोन को लेकर मैं कई बार बाहर कड़ी धूप में गया, लेकिन विजिबिलिटी की कमी नहीं हुई। वहीं मेन स्क्रीन पर आते हैं तो फिर और भी बेहतरीन हो जाता है। टैबलेट के बराबर का व्यू मिलता है जो काफी फ्लैक्सिबल है यानी आप उसे छोटा करके अपने पॉकेट में रख सकते हैं।
कॉल, मैसेज और मेल सहित दूसरे छोटे काम तो कवर स्क्रीन पर ही हो जाता है, लेकिन बड़े कामों के लिए बड़ी स्क्रीन काफी उपयोगी है। खास कर जब आप मीटिंग कर रहे हैं, वीडियो स्ट्रीम कर रहे हैं या फिर मल्टीटास्किंग कर रहे हैं। फोल्ड का फायदा है कि आप इसे बिल्कुल लैपटॉप के समान उपयोग कर सकते हैं।
वहीं बड़ी स्क्रीन का मजा और बेहतर तब हो जाता है जब स्क्रीन पर आपको कई भी कैमरा नहीं दिखाई देगा। कंपनी ने अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया है, जो सिर्फ फोटोग्राफी के समय ही दिखाई देता है अन्यथा वीडियो देखने, मेल का उपयोग करने या फिर गेमिंग सहित अन्य कामों के दौरान गायब रहता है, ऐसे में आप पूरी स्क्रीन का उपयोग कर पाएंगे।
वैसे तो स्क्रीन अच्छी है, लेकिन आस्पेक्ट रेशियो अलग होने की वजह से वीडियो देखने या फिर किसी चीज दूसरे ऐप के उपयोग के दौरान प्रदर्शन थोड़ा अलग होता है। शुरुआत में यह थोड़ा अलग लगता है, लेकिन बाद में आप इसके आदि हो जाते हैं। सब कुछ अच्छा होने के बावजूद डिस्प्ले में सिर्फ एक ही कमी आप कहेंगे कि इस बार भी क्रीज दिखाई दे रहे हैं।
परफॉर्मेंस: सुपर फास्ट
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड5 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 2 चिपसेट पर पेश किया है, जो 4nm फैब्रिकेशन पर बना है। यह प्रोसेसर फिलहाल 2023 का सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 740 GPU है। इसके साथ 12GB की LPDDR5X रैम मिल जाता है।
यह फोन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, जो UFS 4.0 सपोर्ट करता है। यानी कि आपको फास्ट परफॉर्मेंस के साथ सुपरफास्ट डाटा ट्रांसफर भी मिलता है। वैसे तो डेली यूज के दौरान हमें किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली, बावजूद इसके हमने फोन में कई बेंचमार्क रन किए जिससे कि वास्तविक परफॉर्मेंस मिल सके।
एनटूटू बेंचमार्क पर यह फोन बहुत ही शानदार स्कोर कर गया। यह फोन एनटूटू बेंचमार्क पर 15,87,267 तक का स्कोर कर पाया। इस टेस्ट में ग्राफिक्स और मैमोरी स्कोर भी आप देखेंगे तो काफी शानदार था। यहां GPU स्कोर 6,23,043 तक गया, जबकि मैमोरी के लिए 2,90,059 रहा। आप कह सकते हैं कि यूएफएस 4.0 का फायदा मिला है।
इसी तरह GFX बेंचमार्क टेस्ट देखें, तो यहां मैनहटन में 7,434 का स्कोर 120 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से किया और टीरेक्स पर 6,717 का स्कोर 120 फ्रेम प्रति सेकेंड के दर से कर पाया। GeekBench देखते हैं, तो वहां भी फोन ने सिंगल कोर पर 2,073 का स्कोर और मल्टी कोर पर 5,498 तक का स्कोर मेरे टेस्ट में कर पाया। कुल मिलाकर आप यदि आप परफॉर्मेंस स्कोर देखें तो संतुष्ट रहेंगे। हर जगह बेहतर किया है इसने।
इन टेस्ट के अलावा हमने इसमें गेमिंग और हीटिंग टेस्ट भी की, जहां 100 प्रतिशत बैटरी के साथ शुरू हुआ और उस वक्त 27.6 डिग्री सेंटीग्रेट तक फोन का तापमान था। लगभग 30 मिनट की गेमिंग के बाद यह 34.9 डिग्री तक गया। लगभग 7 डिग्री का ड्रॉप था। आप कह सकते हैं कि हीट नहीं हो रहा था। वहीं इस दौरान सिर्फ 4 प्रतिशत तक का बैटरी ड्रॉप था, जो कि बहुत ही अच्छा कहेंगे।
रही बात बैटरी परफॉर्मेंस की तो इस बार कंपनी ने इस फोन को 4,400 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। इसके साथ आपको 25 वॉट का चार्जर सपोर्ट मिलता है। फोन को चार्ज होने में लगभग लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है। हमने 20 पर्सेंट बैटरी से चार्जिंग की शुरुआत की थी और लगभग सवा घंटे में यह फोन फुल चार्ज हुआ। रही बात बैटरी बैकअप की तो हमारे पीसी मार्क टेस्ट पर यह फोन 15 घंटा 30 मिनट से भी ज्यादा तक गया। ऐसे में कह सकते हैं कि कंपनी ने सॉफ्टवेयर को बहुत अच्छे से ऑप्टिमाइज किया है और यह फोन आपको बेहतर बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। फिर भी कमी यह कहेंगे कि चार्जिंग स्पीड काफी कम है। इस प्राइस ब्रैकेट में आप कम से कम 80 वॉट की चार्जिंग को आशा करते ही हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम: मिनी लैपटॉप
samsung Galaxy Z Fold 5 के सॉफ्टवेयर सेगमेंट में कहा जा सकता है कि यहां नयापन तो ज्यादा नहीं है फिर भी यह दूसरों से काफी अलग है और काफी मजेदार है। कंपनी ने इसे Android 13 पर पेश किया है, जो OneUI 5.1 पर आधारित है। इसमें सबसे अच्छा आपको मल्टीटास्किंग लगेगा। इसमें आप साइड बाई साइड ऐप का उपयोग तो कर ही पाएंगे, साथ ही साथ एक साथ कई ऐप को पॉपअप व्यू में खोलकर रख पाएंगे। हमने उपयोग के दौरान 4 ऐप खोले और सभी अच्छे से स्क्रीन पर सेट हो गए और मैं उनका अच्छे से उपयोग भी कर पा रहा था।
बल्कि यूं कह सकते हैं कि ऐसा अहसास किसी दूसरे फोन में नहीं होगा। आप एक साथ कई विंडोज साइड बाई साइड खोल सकते हैं और उसे अपनी जरूरत के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। मैंने चार विंडो ओपन किए थे और विश्वास करें सभी में व्यू इतना बड़ा मिला कि आप आसानी से चीजों को देख पाएंगे।
samsung Galaxy Z Fold 5 के सॉफ्टवेयर और स्टाइल देख कर आप इसे सिर्फ एक फोन नहीं आंक सकते। यह एक प्रोडक्टिव फोन है। इसे आप मिनी लैपटॉप भी कह सकते हैं। आप इसे हाफ अनफोल्ड करके लैपटॉप की तरह रख सकते हैं और अपनी मीटिंग अटेंड कर सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और लैपटॉप की तरह ही स्टैंड पर रख कर आप किसी ऐप का उपयोग कर सकते हैं जिसमें नीचे आपको ट्रैकपैड और टाइपिंग जैसे ऑप्शन सहित कंट्रोल मिल जाते हैं और यह बड़े उपयोगी होते हैं। ऊपर की स्क्रीन में आप व्यू कर सकते हैं और नीचे से उसे कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही स्क्रीन कास्ट और सैमसंग डेस्क जैसे फीचर भी हैं जो काफी काम है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में पेन सपोर्ट भी दिया गया है, लेकिन उसके लिए आपको अलग से पैसे लगाने होंगे। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने कवर लॉन्च किया है उसी में पेन इंटीग्रेटेड है और वह अच्छा लगता है। बावजूद फोन के प्राइस को देखकर कहा जा सकता है कि यदि कंपनी फोल्ड में ही पेन इंटीग्रेट करती तो शायद ज्यादा मजा आता। वहीं हमारे पास सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा था और हमने उस पेन से साथ उपयोग करना चाहा, लेकिन यह काम नहीं करता है।
कैमरा: ओके है
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में कोई भी नया इनोवेशन नहीं मिलेगा, बल्कि पुराने फोल्ड 4 वाले कैमरा सेटअप ही है। रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा है, जबकि कवर स्क्रीन पर एक कैमरा और एक कैमरा मेन स्क्रीन पर दिया गया है जो इनविजिबल है।
रियर पैनल पर 50MP का मेन कैमरा है, जो F/1.8 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर वाइड एंगल फोटोग्राफी सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा सेंसर 12MP का है और यह सेंसर भी अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। तीसरा सेंसर 10MP का है और कंपनी ने टेलीफोटो लेंस का उपयोग किया है। इसमें आपको 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 30X का डिजिटल जूम सपोर्ट मिल जाता है।
रही बात कैमरा मोड की तो इसमें वे सभी ऑप्शन मिल जाते हैं, जो सैमसंग फोन में उपलब्ध हैं। जैसे कि पोट्रेट मोड, नाइट मोड, स्लो मोशन, प्रो मोड और डायरेक्टर्स व्यू आदि। कंपनी ने नाइट मोड के साथ भी पोट्रेट का ऑप्शन दिया है, जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है। डायरेक्ट व्यू उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो Vlog करते हैं। इसमें दोनों कैमरे एक साथ एक्टिव हो जाते हैं।
रही बात क्वालिटी की तो यह कहूंगा कि यदि आप फोल्ड फोन के कैमरे की क्वालिटी देखते हैं तो फिर फोल्ड 5 आपको सबसे बेहतर लगेगा। परंतु इसे बेस्ट कैमरा फोन आप नहीं कह सकते। हालांकि कैमरा सेंसर वहीं है जो गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 में था, लेकिन डिटेलिंग काफी बेहतर हो गई है।
हां! एक चीज आपको इम्प्रेस करेगा वह है कैप्चर व्यू। आप यदि फोन को अनफोल्ड करके फोटो ले रहे हैं, तो कवर डिस्प्ले के उपयोग सेल्फी मिरर के रूप में कर सकते हैं। जहां बड़ी स्क्रीन में आप बड़ी इमेज देख पाएंगे, वहीं कैप्चर व्यू को ऑन कर देने पर दूसरी स्क्रीन में फोटो का डेमो आ जाते हैं। ऐसे में उसी वक्त आप फोटो को जज कर पाते हैं।
सेल्फी के लिए इसमें 10 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कवर डिस्प्ले पर उपलब्ध है। इस कैमरे की क्वालिटी ओके-ओके है। थोड़ा ज्यादा एक्सपोज करता है और डिटेलिंग भी ठीक ही लगी। जहां तक अंडर डिस्प्ले कैमरे की बात है, तो वह 4MP का है और इसका उपयोग आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वर्चुअल मीटिंग के लिए ही करें तो बेहतर है।
कनेक्टिविटी: नहीं है कमी
Samsung Galaxy Z Fold 5 में डुअल सिम सपोर्ट मिल जाता है। हालांकि फिजिकल सिम एक ही है दूसरा सिम ई-सिम का उपयोग कर पाएंगे। वहीं वाई-फाई के लिए इसमें तीनों बैंड सपोर्ट हैं। यह वाईफाई 2.4Ghz के साथ 5Ghz और लेटेस्ट वाईफाई 6 भी सपोर्ट करता है। डाटा ट्रांसफर व चार्जिंग के लिए USB Type-C और दिया गया है। वहीं इसमें साइड में पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है जो काफी फास्ट है।
फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर है, जो डॉल्बी एटमॉस इंटीग्रेशन के साथ आते हैं। हालांकि सेल्स पैक के साथ ईयरफोन उपलब्ध नहीं है, लेकिन स्पीकर पर भी साउंड क्वालिटी काफी शानदार है और लाउड भी है, जो कि बहुत कम की फोन में देखने को मिलता है।
कीमत: थोड़ी ज्यादा
Samsung Galaxy Z Fold 5 को कंपनी ने तीन मैमोरी वेरिएंट में पेश किया है। फोन में आपको रैम तो सिर्फ 12GB ही मिलती है, लेकिन स्टोरेज के लिए 256GB, 512GB और 1TB तक का ऑप्शन शामिल है जिनकी कीमत क्रमश: 1,54,999 रुपये, 1,64,999 रुपये और 1,84,999 रुपये है। पुराने फोन से यदि प्राइस की तुलना करेंगे, तो 5,000 रुपये महंगा हुआ है। पंरतु इस एक साल में डॉलर प्राइस की वजह से सभी फोन के दाम बढ़े हैं और ऐसे में ज्यादा कुछ अंतर नहीं कह सकते।
निष्कर्ष
Samsung Galaxy Z Fold 5 के बारे में लगभग हमने हर सेगमेंट पर बात कर ली। अब बारी आती है निष्कर्ष की। अंत में सवाल यही कि क्या यह फोन लेना चाहिए या नहीं? तो आपको बता दूं कि यदि आप फोल्ड फोन लेने का बन बना रहे हैं तो इसके बराबर कुछ भी नहीं है। हां! यह महंगा जरूर है, लेकिन क्वालिटी शानदार है और वॉटरप्रूफ होना बहुत ही बड़ी बात कही जाएगी। अगर कमी की बात करते हैं, तो यही कहेंगे कि पुराने फोन से ज्यादा अपग्रेड नहीं है सिर्फ प्रोसेसर और ब्राइटनेस जैसे थोड़े फीचर्स का अंतर है, लेकिन इससे परफॉर्मेंस में बड़ा फर्क आ गया है। इसलिए कहा जा सकता है कि अच्छा फोल्ड फोन चाह रहे हैं, तो इसे ले सकते हैं।




















