200MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy Z Fold7 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Join Us icon
Highlights

  • ब्रांड का दावा है कि Samsung Galaxy Z Fold7 सबसे पतला और हल्का फोल्ड फोन है।
  • इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट का उपयोग किया गया है।
  • यह पहली बार है जब Galaxy Z Fold सीरीज में 200MP का प्राइमरी कैमरा है।

Samsung ने आज अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold7 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ Galaxy Z Flip7 भी आया है, लेकिन हम इस पोस्ट में केवल बुक स्टाइल फोल्ड मॉडल की डिटेल्स बता रहे हैं। जिसमें अब तक का सबसे पतला डिजाइन, 200MP कैमरा, 12जीबी रैम, Snapdragon 8 Elite चिपसेट और कई AI फीचर्स जोड़े गए हैं। यही नहीं नया मोबाइल Galaxy Z Fold7 लेटेस्ट One UI 8 पर काम करेगा। आइए, आगे फुल स्पेसिफिकेशंस और प्राइस विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold7 कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स

  • Samsung Galaxy Z Fold7 को तीन मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज कीमत 1,74,999 रुपये) है।
  • मिड मॉडल 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज की प्राइस 1,86,999 रुपये और 16GB रैम + 1TB इंटरनल स्टोरेज 2,10,999 रुपये का रखा गया है।
  • Galaxy Z Fold7 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 जुलाई यानी आज से शुरू होगी और यह 25 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • यह Blue Shadow, Silver Shadow, Jetblack और ऑनलाइन एक्सक्लूसिव Mint जैसे चार रंगों में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Z Fold7 स्पेसिफिकेशंस

डिजाइन और डिस्प्ले

ब्रांड के अनुसार Galaxy Z Fold7 अब तक का सबसे पतला यानी 8.9mm फोल्डेड / 4.2mm अनफोल्डेड और सबसे हल्का यानी करीब 215 ग्राम का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। यह 6.5-इंच के Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं, फोन को ओपन करने पर बड़ी 8-इंच की बड़ी Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन प्रदान की गई है। जो पिछली जनरेशन से 11% बड़ी है और 2,600 निट्स ब्राइटनेस के साथ शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। इसमें में नया Armor FlexHinge और Ceramic Glass से बना कवर डिस्प्ले है, जो इसे पतला होने के बावजूद मजबूती प्रदान करता है। इसके साथ ही Titanium प्लेट लेयर और 50% मोटा Ultra-Thin Glass इसे ज्यादा टिकाऊ बनाता है। फ्रेम और हिंज में Advanced Armor Aluminum का इस्तेमाल हुआ है, जो 10% ज्यादा मजबूत है।

प्रोसेसिंग

Samsung Galaxy Z Fold7 फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगाया गया है इसमें NPU में 41%, CPU में 38% और GPU में 26% तक परफॉर्मेंस बूस्ट मिलता है। यह डिवाइस ऑन-डिवाइस AI टास्क्स जैसे रियल-टाइम ट्रांसलेशन, जनरेटिव एडिट आदि को पहले से बेहतर और फास्ट कर पाएगा।

स्टोरेज और रैम

Samsung Galaxy Z Fold7 को तीन मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। जिसमें 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं।

कैमरा

Samsung Galaxy Z Fold7 में पहली बार रियर पैनल पर 200MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा लगाया गया है। जो 44% ज्यादा ब्राइट इमेज और 4x ज्यादा डिटेल इमेज खींच सकता है। इस लेंस के साथ 10MP का 100° अल्ट्रा-वाइड कैमरा, Night Video फीचर, 10-bit HDR और ProVisual Engine तकनीक दी गई है। इस कैमरा के साथ Galaxy Z Fold7 में AI-सपोर्टेड Photo Assist, Generative Edit, Portrait Studio, Audio Eraser और Side-by-Side Editing जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

बैटरी और चार्जिंग

Samsung Galaxy Z Fold7 में ब्रांड द्वारा 4,400mAh (टिपिकल) डुअल बैटरी दी गई है। जबकि इसे चार्ज करने के लोए वायर्ड चार्जिंग 25वॉट है। यह 3A USB-C केबल के साथ लगभग 30 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है। इसके साथ ही QC2.0 और AFC चार्जिंग सपोर्ट और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट भी दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

नए Samsung Galaxy Z Fold7 में One UI 8 और Android 16 पर बेस्ड नया Galaxy AI प्लेटफार्म दिया गया है। जो फोल्डेबल्स के लिए बनाया गया है। यह स्क्रीन पर देखे गए एलिमेंट्स को समझता है, बोलने या टाइप करने पर तुरंत रेस्पॉन्स करता है और आपको Gemini Live, Circle to Search, AI Results View, Drag & Drop AI, Drawing Assist जैसी कई सुविधाएं दे सकता है।

अन्य

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन IP48 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग (1.5 मीटर तक वॉटर में 30 मिनट तक) रहने की क्षमता के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth v5.4 दिया गया है। इसके अलावा साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर, Samsung Knox और Knox Vault सिक्योरिटी, Accelerometer, Barometer, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Hall Sensor, Proximity Sensor, Light Sensor जैसे फीचर्स हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here