Samsung दे रहा है AI TVs पर आकर्षक ऑफर्स, फ्री भी मिल सकता है टीवी

Join Us icon

भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने गुड़ी पड़वा, उगादी और होली के खास मौके पर अपने प्रीमियम AI बिग-स्क्रीन टीवी पर एक्सक्लूसिव फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है। यह धमाकेदार सेल 5 मार्च से 31 मार्च 2025 तक चलेगी। जिसमें ग्राहक Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED और Crystal 4K UHD TV पर बेहतरीन डील्स का लाभ ले सकते हैं।

Samsung AI TVs ऑफर्स और कैशबैक

इस फेस्टिव सेल में Samsung अपने ग्राहकों को होम एंटरटेनमेंट अपग्रेड करने का सुनहरा मौका दे रहा है। इसमें ग्राहक ₹2,04,990 तक के फ्री टीवी या ₹90,990 तक के फ्री साउंडबार का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी 20% तक कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और ₹2,990 से शुरू होने वाली आसान EMI (30 महीनों तक) की सुविधा भी दे रही है। यही नहीं नहीं सैमसंग साउंडबार पर 45% तक की छूट भी दी जा रही है, जिससे आपके घर में एक शानदार सिनेमेटिक अनुभव मिलेगा।

यह ऑफर्स कहां उपलब्ध हैं?

ग्राहक इन शानदार ऑफर्स का फायदा Samsung.com, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और भारत में चुनिंदा Samsung रिटेल स्टोर्स पर उठा सकते हैं। ये ऑफर्स 55-इंच और उससे बड़े टीवी मॉडल्स पर लागू होंगे।

Samsung is offering attractive offers on AI-Powered TVs

सैमसंग के बेहतरीन टीवी मॉडल्स

Neo QLED 8K

सैमसंग का Neo QLED 8K टीवी NQ8 AI Gen2 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 256 AI न्यूरल नेटवर्क्स हैं जो पिक्चर और साउंड क्वालिटी को शानदार बनाते हैं। Motion Xcelerator Turbo Pro की मदद से गेमिंग और लाइव स्पोर्ट्स का अनुभव भी स्मूथ और हाई-स्पीड होगा।

Neo QLED 4K

NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर से लैस Neo QLED 4K टीवी किसी भी कंटेंट को 4K क्वालिटी में बदलने की क्षमता रखता है। Quantum Matrix Technology पर आधारित यह टीवी Pantone Validated डिस्प्ले के साथ असली और जीवंत रंगों का अनुभव देता है। Dolby Atmos सपोर्ट के कारण यह एक बेहतरीन सिनेमेटिक अनुभव प्रदान करता है।

QLED TV

सैमसंग का QLED TV Quantum Dot Technology से लैस है, जो किसी भी ब्राइटनेस लेवल पर 100% कलर वॉल्यूम सुनिश्चित करता है। यह स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ किसी भी घर की खूबसूरती बढ़ा देता है।

OLED TV

सैमसंग का OLED TV ग्लेयर-फ्री टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे किसी भी लाइटिंग कंडीशन में क्लियर और डीप ब्लैक पिक्चर मिलती है। NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर, Real Depth Enhancer और OLED HDR Pro के साथ यह टीवी पिक्चर क्वालिटी को नए स्तर पर ले जाता है। Motion Xcelerator 144Hz सपोर्ट के कारण यह गेमिंग के लिए बेस्ट चॉइस है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here