
यदि एप्पल आईफोन को कोई कंपनी कड़ी टक्कर देती है तो वह है सैमसंग। यही वजह है कि कंपनी किसी मामले में एप्पल से पीछे नहीं रहना चाहती। पिछले साल एप्पल ने आईफोन 7 प्लस के साथ डुअल कैमरा फीचर पेश किया था। वहीं अब सैमसंग भी अपने फोन में इस तकनीक को पेश कर सकती है और हो सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 में यह तकनीक आपको देखने के लिए भी मिल जाए।
5 एंडरॉयड ऐप्स जिन्हें अपने फोन में कभी न करें डाउनलोड
सैमसंग ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी शेयर की है। सैमसंग ने कंपनी के लेटेस्ट चिपसेट एक्सनोस 9 को पेश किया है। इस चिपसेट में एक ओर जहां एक्सनोस 8895 शामिल हैं वहीं दूसरी ओर इस चिपसेट की सबसे बड़ी खासियत इसमें डुअल इमेज सिग्नल प्रोसेसर तकनीक का उपलब्ध होना है।
Take great pictures. #Exynos8895 with #DualISP for #DualCamera. pic.twitter.com/hPcyueGOZs
— Samsung Exynos (@SamsungExynos) March 6, 2017
सैमसंग के इस चिपसेट डुअल आईएसपी डुअल रियर कैमरे को दर्शाता है। इस तकनीक के साथ सैमसंग अपने आगामी स्मार्टफोन्स में कैमरे को कलर, आॅटोफोकस, आॅटो एक्सपॉज़र, एचडीआर और नॉईज़ रिडक्शन जैसे शानदार फ़ीचर्स शामिल करेगा।
लेनोवो के6 पावर ओपेन सेल में हुआ उपलब्ध, फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं खरीदारी
सैमसंग द्वारा एक्सनोस 9 चिपसेट पेश किए जाने के बाद टेक जगत में माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले माह में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस में इसका प्रयोग कर सकती है। और अगर ऐसा होता है तो गैलेक्सी एस सीरीज़ के ये दोनों वेरिएंट डुअल रियर कैमरा से लैस हो सकते हैं।


















