
Apple को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कंपनी चीनी में स्थित तकरीबन 6 प्रोडक्शन लाईन्स को बंद करके उन्हें भारत में स्थापित करने की योजना बना रही है, जिनके तहत iPad, iMac और MacBook का निर्माण इंडिया में होगा। कंपनी के फ्लैगशिप फोन iPhone 11 का निर्माण भी इंडिया में शुरू हो चुका है। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि एप्पल के इस बड़े कदम के बाद अब Samsung का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होने वाला है। खबर है कि Samsung भी चीन में अपने प्रोडक्शन को बंद करके उसे इंडिया में स्थापित करेगी।
Samsung से जुड़ी यह बड़ी खबर इकोनॉमिक टाइम्स के जरिये सामने आई है। ईटी के अनुसार सैमसंग अपने स्मार्टफोन प्रोडक्शन के विश्व के दूसरे बाजारों के हटाकर इंडिया में ला सकती है। गौरतलब है कि सैमसंग चीन में मौजूद अपनी तीनों प्रोडक्शन फैसिलिटी को पहले ही बंद कर चुकी है वहीं अब रिपोर्ट के अनुसार कंपनी वियतनाम में चल रहे प्लांट को भी शिफ्ट करके अधिकांश प्रोडक्शन इंडिया से चलाने की योजना बना रही है।
होगा 3 लाख करोड़ का निर्माण
रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग एक नहीं बल्कि कई देशों में मौजूद अपने प्रोडक्शन को बंद करके उन सभी को नए सिरे के साथ इंडिया में शुरू करेगी। Samsung का यह प्लान 40 बिलियन यूएस डॉलर तक का होगा और कंपनी अपने भारतीय प्लांट्स के तकरीबन 3 लाख करोड़ रुपये के स्मार्टफोंस व अन्य डिवाईसेज बनाएगी। बताया जा रहा है कि सैमसंग कंपनी इस बाबत भारत सरकार के पास अपना 5 साल का प्रोजेक्ट प्लान जमा भी करा चुकी है जो PLI यानि प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेन्टिव स्कीम के तहत लागू होगा।
Samsung के इस 5 साल के प्रोडक्शन प्लान के तहत बताया गया है कि कंपनी आने वाले 5 साल में 40 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन बनाएगी जो अलग अलग कैटेगरी के होंगे। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से तकरीबन 25 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का फैक्ट्री प्राइस 200 यूएस डॉलर के ज्यादा का होगा। बताया गया है कि बनाए जाने वाले ये अधिकांश स्मार्टफोन विदेशों में निर्यात किए जाएंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में दुनिया के अलग-अलग देशो में ‘Made In India’ टैग वाले Samsung स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे।
भारत बन सकता है नंबर वन निर्यातक
आपको बता दें कि इस वक्त चीन दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोंस का निर्यातक देश है। यानि सबसे ज्यादा मोबाइल फोंस चीन में बनते हैं। चीन के बाद दूसरे नंबर पर वियतनाम आता है। Apple के चीनी मार्केट के निकलने पर चीन की नंबर वन की कुर्सी खिसकने वाली है। वहीं अब Samsung द्वारा वियतनाम से प्रोडक्शन शिफ्ट करके इंडिया लाए जाने पर वियतनाम भी टॉप पर नहीं रह पाएगा। और इन सबका फायदा सिर्फ भारत को ही मिलेगा। अगर सबकुछ सही रहा तो आने वाले सालों में इंडिया दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक देश भी बन सकता है।
यह भी पढ़ें : Samsung यूजर्स की प्राइवेसी होगी अब और भी मजबूत, कंपनी ने पेश किए दो शानदार फीचर
मिलेंगी नौकरियां, बढ़ेगा रोजगार
अमेरिकी कंपनी Apple के इंडिया में प्रोडक्शन शुरू करने से तकरीबन 55,000 नई नौकरियों की शुरूआत होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं Samsung द्वारा भारत में प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाता हैं तो देश में लाखों नई भर्तियां शुरू होगी जिससे भारी मात्रा में भारतीयों को रोजगार प्राप्त होगा।



















