सैमसंग के AI टीवी Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED हुए लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स की डिटेल

Join Us icon
Samsung Neo QLED 8K, Neo QLED 4K and OLED AI TV launched price features details

सैमसंग ने भारतीय बाजार में नए Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV AI तकनीक के साथ लॉन्च किए हैं। इनमें यूजर्स को 55 इंच से लेकर 98 इंच तक वाले स्क्रीन साइज ऑप्शन मिल जाएंगे। बता दें कि नई श्रृंखला का सबसे प्रीमियम मॉडल सैमसंग नियो 8K है इसमें NQ8 AI Gen 3 चिपसेट, न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट और बेस्ट रिफ्रेश रेट मिल जाता है। आइए, आगे पोस्ट में सभी मॉडल्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस जानते हैं।

Samsung Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV कीमत

  • Samsung Neo QLED 8K की कीमत 3,19,990 रुपये से शुरू होती है।
  • Samsung Neo QLED 4K मॉडल की शुरुआती कीमत 1,39,990 रुपये रखी गई है।
  • सैमसंग OLED रेंज की कीमत भारत में 1,64,990 रुपये रुपये से शुरू होती है।
  • स्पेशल लॉन्च ऑफर के साथ सैमसंग 79,990 रुपये का साउंडबार मुफ्त में प्रदान कर सकता है।
  • ग्राहक 29,990 रुपये की कीमत का म्यूजिक फ्रेम और 59,990 रुपये वाला फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह ऑफर मॉडल के आधार पर केवल 30 अप्रैल तक रहेगा। इसके अलावा कंपनी मॉडल के अनुसार 20 प्रतिशत कैशबैक भी प्रदान कर रही है।

Samsung Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV के स्पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग के नए Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी दो मॉडल QN900D और QN800D में लॉन्च हुए हैं। यह 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं।
  • सैमसंग Neo QLED 4K मॉडल QN85D और QN90D जैसे वैरियंट में आता है। इसके लिए 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच, 85-इंच और 98-इंच डिस्प्ले साइज मिलेगा।
  • सैमसंग OLED टीवी की बात करें तो यह S95D और S90D में पेश हुआ है इसके लिए 55-इंच, 65-इंच, 77-इंच और 83-इंच स्क्रीन मिलेगी। कंपनी के अनुसार S95D और S90D में ग्लेयर-फ्री डिस्प्ले हैं।
  • Neo QLED 8K टीवी में NPU के साथ NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है। जिसके बारे में दावा है कि यह पिछली पीढ़ी के नियो स्मार्ट टीवी की तुलना में न्यूरल नेटवर्क में 64 से 512 तक आठ गुना वृद्धि प्रदान करता है।
  • सैमसंग Neo QLED 4K टीवी और OLED टीवी NQ4 AI Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है।
  • Neo QLED 8K रेंज में AI पिक्चर टेक्नोलॉजी, AI अपस्केलिंग प्रो, AI मोशन एन्हांसर प्रो, रियल और डेप्थ एन्हांसर प्रो, AI कस्टमाइजेशन मोड और AI एनर्जी मोड जैसे कई AI फीचर्स शामिल हैं।
  • बैकग्राउंड नॉइज का पता लगाने और वॉल्यूम को ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट करने के लिए सैमसंग की एआई साउंड टेक्नोलॉजी भी शामिल है।
  • एआई ऑटो गेम मोड गेमिंग लवर्स के लिए शानदार साबित होगा इसमें क्वालिटी के हिसाब से टीवी खुद वीवीइंग और साउंड अनुभव बदल देगा।
  • सैमसंग नियो QLED 4K सीरीज में कलर और डॉल्बी एटमॉस के लिए दुनिया का पहला पैनटोन मान्य टीवी डिस्प्ले होने का दावा है।
  • OLED टीवी मोशन एक्सेलेरेटर जैसी सुविधाओं के साथ 144Hz तक रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।
  • सभी नए मॉडलों में सैमसंग टीवी प्लस की सुविधा दी जा रही है। जो 100 से ज्यादा चैनलों के साथ एक मुफ्त स्ट्रीमिंग सेवा है।
  • सभी टीवी के साथ स्मार्ट मोबाइल कनेक्ट सुविधा भी मिलेगी जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को टीवी और कनेक्टेड घरेलू प्रोडक्ट से जुड़ने का मौका देगी। इसके अलावा सैमसंग नॉक्स सुरक्षा भी खास खूबी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here