एक अनोखा कर्व्ड डिसप्ले डिजाइन वाला फोन लाने की तैयार में सैमसंग, फाइल किया पेटेंट

Join Us icon

सैमसंग अपने कर्व्ड डिसप्ले वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है, जिनमें दो साइड में कर्व्ड डिसप्ले होते थे। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी 4-साइड कर्व्ड डिसप्ले वाले स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रही है।

सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी ने पिछले साल नवंबर में इसके लिए वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन में पेटेंट फाइल किया था। पेटेंट के आधार पर कहा जा रहा है कि सैमसंग अब 4 साइड से कर्व्ड डिसप्ले वाले स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में लगी है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab A (2019) का दमदार वेरिएंट जल्द लॉन्च कर सकती है कंपनी

हालांकि, अगर सैमसंग इस प्रकार का फोन लाती है तो यह पहला फोन नहीं होगा जो कि चार साइड कर्व्ड डिसप्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले साल 2016 में ऑनर मैजिक स्मार्टफोन में ऑल साइड कर्व्ड डिसप्ले देखने को मिली थी। वहीं, सैमसंग के नए फोन में बेजल बिल्कुल पतले होंगे।

इसके अलावा सैमसंग के 4 साइडेड कर्व्ड डिसप्ले वाले फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा डिसप्ले के अंदर दिया जाएगा। फाइल किए गए पेटेंट में कहीं भी फिंगरप्रिंट सेंसर नजर नहीं आ रहा, जिससे उम्मीद की जा रही है कि फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। वहीं, फोन डुअल कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा। इसके साथ फोन के साइड की तरफ एक फिजिकल बटन मौजूद होगा। इसे भी पढ़ें: Galaxy M40 के बाद अब Samsung ला रही है Galaxy M30 का एक और नया वेरिएंट

फिलहाल इस फोन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी इस फोन को कब लॉन्च करेगी या इसे सिर्फ एक प्रोटोटाइप के तौर पर पेश करेगी। इस बारे में भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here