Samsung का धमाका ऑफर: 55 इंच के स्मार्ट टीवी के साथ FREE मिल रहा एक और Smart TV

अगर आप अपने घर के लिए बड़ा और प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Samsung India की ऑफिशियल वेबसाइट पर चल रहा लेटेस्ट ऑफर जरूर चेक करें। इस एक्सक्लूसिव डील में 55 इंच वाले सैमसंग टीवी पर न सिर्फ ₹10,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, बल्कि एक Smart TV फ्री भी दिया जा रहा है। जी हां, आप एक स्मार्ट टीवी की कीमत देकर फ्री में एक और टीवी घर मंगा सकते हैं। हालांकि, यह डील लिमिटेड टाइम के लिए है और स्टॉक खत्म होने तक ही वैध है। इसलिए हम सलाह देंगे कि जल्द से जल्द इस डील का फायदा उठाएं। आइए आगे आपको इस डील के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
QLED LS03D 4K The Frame Smart TV (2024) पर ऑफर
सैमसंग साइट पर 1.38 m (55) QLED LS03D 4K The Frame Smart TV (2024) सैमसंग के इस टीवी की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 97990 रुपये है। वहीं, इस टीवी के साथ 10 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके लिए आपको बस टीवी कार्ट में एड करना है और टीवी का प्राइस सीधा 10,000 रुपये कम हो जाएगा। यानी टीवी ग्राहकों को ₹87,990 का पड़़ेगा।
इसके अलावा बैंक ऑफर में टीवी पर 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टीवी खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।
फ्री मिलेगा ये Smart TV
ऑफर में इस टीवी को खरीदने वाले यूजर्स को 24,900 रुपये की कीमत वाला FHD TV (UA32T4350BKXXL) फ्री मिलेगा। सैमसंग के इस टीवी में आपको आर्ट मोड, मैट डिस्प्ले और मॉडर्न फ्रेम डिजाइन मिलेगा। सैमसंग का यह टीवी भी Tizen OS पर काम करता है।
इस टीवी का साइज 80 सेंटीमीटर (32 इंच) एचडी रेडी है, जिसकी रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो एचडीएमआई पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से सेट टॉप बॉक्स से कनेक्शन किया जा सकता है। साथ ही इसमें एक यूएसबी पोर्ट भी उपलब्ध है, जिससे हार्ड ड्राइव या अन्य यूएसबी डिवाइसेज जोड़ी जा सकती हैं।
टीवी में स्मार्ट फीचर्स के तौर पर वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, SmartThings ऐप, पर्सनल कंप्यूटर मोड, होम क्लाउड, लाइव कास्ट, स्क्रीन शेयर और म्यूजिक सिस्टम जैसे आधुनिक फंक्शन्स मौजूद हैं। पैकेजिंग में 1 एलईडी टीवी, 1 टेबल टॉप स्टैंड, 1 यूज़र मैन्युअल, 1 वारंटी कार्ड और 1 रिमोट कंट्रोल शामिल है।