Samsung ने शुरू किया One UI 8 का रोलआउट, जानें नए फीचर्स और किन डिवाइसों को मिलेंगे ये अपडेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/Samsung-One-UI-8.jpg

सैमसंग (Samsung) ने आखिरकार अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट One UI 8 का स्टेबल वर्जन जारी करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट एंड्रॉयड 16 पर आधारित है और सबसे पहले इसे गैलेक्सी S25 सीरीज में उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले यह केवल गैलेक्सी Z Fold 7, गैलेक्सी Z Flip 7 और गैलेक्सी Z Flip 7 FE में आउट ऑफ द बॉक्स मिलता था। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि यह अपडेट धीरे-धीरे बाकी फ्लैगशिप और मिड-रेंज डिवाइस को भी मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, साल के अंत तक यह अपडेट गैलेक्सी S24 सीरीज, गैलेक्सी Z Fold 6, गैलेक्सी Z Flip 6, गैलेक्सी S24 FE और अन्य एलिजिबल मॉडल्स में भी दिया जाएगा। इसका मतलब है कि One UI 8 सिर्फ नए लॉन्च किए गए डिवाइस तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पुराने मॉडल्स में भी यह अपडेट मिलेगा।

One UI 8 के फीचर्स

One UI 8 की सबसे बड़ी खासियत इसके नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स हैं। इसमें Now Brief एक नया टूल शामिल किया गया है। खासकर जब फोन गैलेक्सी वॉच से कनेक्ट हो, तो यह यूजर्स को रोजाना पर्सनलाइज्ड अपडेट्स देगा, जैसे- ट्रैफिक की जानकारी, रिमाइंडर्स और हेल्थ इनसाइट्स। इसके अलावा, नॉक्स एन्हांस्ड एन्क्रिप्टेड प्रोटेक्शन यानी KEEP नाम की नई सिक्योरिटी आर्किटेक्चर दी गई है, जो हर ऐप के लिए अलग-अलग सुरक्षित स्टोरेज तैयार करती है। नॉक्स मैट्रिक्स सिस्टम किसी बड़े सुरक्षा खतरे का पता लगने पर फोन को अपने आप सैमसंग अकाउंट से लॉगआउट कर देगा। साथ ही, सिक्योर वाई-फाई फीचर को और मजबूत बनाया गया है ताकि पब्लिक नेटवर्क पर भी सुरक्षित ब्राउजिंग हो सके।

सैमसंग ने One UI 8 में मल्टीमॉडल AI की पावर को भी जोड़ा है। इसका मतलब है कि अब डिवाइस विजुअल, ऑडियो और कॉन्टेक्स्ट को मिलाकर ज्यादा स्मार्ट तरीके से रिजल्ट देगा। वहीं Gemini Live फीचर स्क्रीन पर दिख रही कंटेंट को समझकर रियल-टाइम बातचीत की सुविधा देता है, जिससे बार-बार ऐप बदलने की जरूरत खत्म हो जाती है। वहीं, सर्कल टू सर्च फीचर अब और एडवांस हो गया है और इसमें इंस्टेंट ट्रांसलेशन की सुविधा मिल रही है। यूजर किसी भी न्यूज आर्टिकल, सोशल मीडिया पोस्ट या स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट का तुरंत अनुवाद कर सकते हैं।

बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस के लिए One UI 8 में खास सुधार किए गए हैं। इसमें AI Results View फीचर दिया गया है, जो एआई द्वारा तैयार किए गए रिजल्ट्स को अलग व्यू में दिखाता है ताकि ओरिजिनल कंटेंट हमेशा विजिबल रहे। बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट्स और फोन में मल्टी विंडो फीचर और भी बेहतर हो गया है, जिससे यूजर्स आसानी से AI द्वारा बनाए गए कंटेंट जैसे टेक्स्ट और इमेज को ड्रैग एंड ड्रॉप करके इस्तेमाल कर सकते हैं। Z Flip सीरीज के लिए खास FlexWindow फीचर दिया गया है, जिसमें यूजर बिना फोन खोले वॉयस सर्च और Gemini का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस अपडेट में ऑडियो और डिजाइन से जुड़े सुधार भी शामिल हैं। Audio Eraser फीचर अब वीडियो और ऑडियो से बैकग्राउंड शोर हटाने में मदद करेगा। इसके अलावा, नया क्लॉक डिजाइन आपके वॉलपेपर से मैच करता है और इसे आप फॉन्ट साइज, कलर और मोटाई के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

किन डिवाइस को मिलेगा One UI 8 अपडेट

अब बात करते हैं उन डिवाइसों की जिन्हें यह अपडेट मिलेगा। इस साल जिन गैलेक्सी डिवाइसों को One UI 8 का स्थिर अपडेट मिलने वाला है, उनमें शामिल हैं:

यह लिस्ट दिखाती है कि सैमसंग अपने सबसे नए फ्लैगशिप डिवाइस से लेकर पुराने और बजट स्मार्टफोन्स तक को अपडेट देने जा रहा है। यह उन यूजर्स के लिए राहत की खबर है, जो लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं। कुल मिलाकर, One UI 8 एक बड़ा अपग्रेड है जिसमें एआई, सिक्योरिटी और मल्टीटास्किंग के साथ-साथ डिजाइन सुधार भी शामिल हैं। साल के अंत तक ज्यादातर योग्य सैमसंग डिवाइसों में यह अपडेट पहुंच जाएगा और यूजर्स को और भी बेहतर अनुभव मिलेगा।