Samsung ने लगाई ऑफर्स की झड़ी! 7499 रुपये में 5G फोन और फ्लैगशिप मोबाइल पर 58 हजार तक का डिस्काउंट

Join Us icon

नया Samsung स्मार्टफोन खरीदना है तो दिवाली से पहले ही कंपनी अपने फैंस के लिए शानदार ऑफर्स ले आई है। आधा दर्जन ने भी अधिक सैमसंग मोबाइल्स को कंपनी द्वारा तगड़े डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज के मोबाइल जहां लॉन्च प्राइस से 58 हजार रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं वहीं, सिर्फ 7499 रुपये में सस्ते 5जी फोन बेचे जा रहे हैं। सैमसंग फोन मिल रही डील और डिस्काउंट की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

गैलेक्सी एस सीरीज फोनडील प्राइस
Galaxy S24 Ultra₹71,999
Galaxy S24 (Snapdragon)₹39,999
Galaxy S24 FE₹29,999

पिछले साल आए सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को तगड़े डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है। यह मोबाइल 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था लेकिन अब दिवाली के मौके पर इसे सिर्फ 71,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। देखा जाए तो यह लॉन्च प्राइस से 58,000 रुपये सस्ता बिक रहा है। एस24 अल्ट्रा में पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ कैमरा 200MP camera मिलता है।

Samsung ने इसी महीने Snapdragon 8 Gen 3 की ताकत के साथ नया Galaxy S24 स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है जिसे सिर्फ 39,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल लेटेस्ट AI फीचर्स से लैस है और इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलती है। इसी तरह Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन के साथ अटरेक्टिव लुक देने वाले गैलेक्सी एस24 फैन एडिशन को केवल 29,999 रुपये में परचेज कर सकते हैं।

गैलेक्सी ए सीरीज फोनडील प्राइस
Galaxy A55 5G₹23,999
Galaxy A35 5G₹17,999

अगर मिड बजट सैमसंग फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं जो त्यौहार के मौके पर कंपनी के गैलेक्सी ए55 और ए35 5जी फोन को कम रेट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। ये मोबाइल फोन अपने लॉन्च प्राइस से 16,000 रुपये तक सस्ते रेट में खरीदे जा सकते हैं। 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ Galaxy A55 सिर्फ 23,999 रुपये में पाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 32MP Selfie कैमरा और Exynos 1480 प्रोसेसर जैसे फीचर्स से लैस है।

Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन 30,999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन कंपनी इसे 13 हजार रुपये के प्राइस ड्रॉप के साथ सिर्फ 17,999 रुपये में बेच रही है। यह सैमसंग फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OIS बैक और 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है।

गैलेक्सी एम सीरीज फोनडील प्राइस
Galaxy M36 5G₹13,999
Galaxy M16 5G₹10,499
Galaxy M06 5G₹7,499

अगर आपको 15 हजार रुपये से कम का 5G फोन खरीदना है तो गैलेक्सी एम36 और गैलेक्सी एम16 के साथ ही गैलेक्सी एफ36 स्मार्टफोन को सस्ते रेट पर परचेज कर सकते हैं। Galaxy F36 और M36 स्मार्टफोन सैमसंग के ही Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करते हैं। फोन को हीट होने से रोकने इनमें vapor-cooling chamber भी लगाया गया है जो एफिशिएंसी को कायम रखता है।

फोटोग्राफी के लिए इनमें 50MP ट्रिपल बैक और 13MP फ्रंट कैमरा सहित 5,500mAh बैटरी लगाई गई है। ये दोनों स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेट वाली sAMOLED स्क्रीन पर काम करते हैं। वहीं गैलेक्सी एम16 5जी फोन की बात करें तो इसमें 6.7-इंच की फुलएचडी+ Super AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह सैमसंग का 5जी फोन 6 जेनरेशन की एंड्रॉयड अपग्रेड के साथ आता है।

गैलेक्सी एफ सीरीज फोनडील प्राइस
Galaxy F36 5G₹13,999
Galaxy F06 5G₹7,499

10000 से कम सैमसंग 5जी फोन भी कंपनी द्वारा डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। गैलेक्सी एम06 5जी और एफ06 5जी फोन को कंपनी द्वारा लाए गए ऑफर में सिर्फ 7,499 रुपये में परचेज करने का मौका मिल रहा है। ये दोनों मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर पर काम करते हैं। वहीं फास्ट इंटरनेट और कनेक्टिविटी में इनमें 12 5G bands का सपोर्ट भी दिया गया है।

लगे हाथ बताते चलें कि सैमसंग ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वह इस साल के अंत तक यानी जनवरी 2026 तक दुनियाभर में 400 मिलियन डिवाइस उतार देगी जो Galaxy AI की ताकत से लैस होंगे। गैलेक्सी एआई की शुरुआत बीते वर्ष गैलेक्सी एस24 सीरीज के साथ की गई थी जिसे इस साल गैलेक्सी एस25 सीरीज और गैलेक्सी ज़ेड 7 सीरीज में भी​ कंटिन्यू रखा गया है। One UI 8 अपडेट के साथ ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स अब सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टैबलेट, वॉच और पीसी तक भी पहुंच गई हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here