सैमसंग ला रहा गजब का फोल्डेबल फोन, हाथ में घड़ी की तरह पहना जा सकेगा यह हैंडसेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/03/Samsung-Fold-Phone-Main.jpg

सैमसंग ने पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान अपने पहले फोल्डेबल फोन यानी गैलेक्सी फोल्ड को पेश किया था। यह अपने आप में खास फोन है जो कि फोल्ड होकर एक आपकी जेब में फिट हो जाता है। वहीं, अब सैमसंग एक ऐसा फोल्डेबल फोन की तैयारी में है, जिसे आप मोडकर घड़ी की तरह अपनी कलाई में पहन सकेंगे।

सैमसंग दूसरी कंपनियों से आगे और अलग रहने की राह में हाथ में घड़ी की तरह पहनने वाले फोन को लाने की तैयारी में जुटा है। फोन के पेटेंट का लेट्स गो डिजिटल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। पेटेंट से जानकारी मिली है कि सैमसंग इस फोन पर काम कर रहा है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन, इसमें है 5जी सपोर्ट, 12जीबी रैम और 512जीबी मैमोरी

हाथ में पहना जा सकेगा फोन
सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन में एक बड़ा डिसप्ले दिखाई दे रहा है। पेटेंट को देख कर कहें तो फोन के फ्रंट और बैक के सबसे ऊपरी हिस्से में कैमरे होंगे। इसके अलावा सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन के दोनों ओर मैग्नेट लगी होगी, जिससे कलाई में पहनने आसान हो पाएगा।


हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब वियरेबल स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई होगा। इससे पहले जेडटीई ने हाल ही में नूबिया अल्फा के रूप में दुनिया का पहला वियरेबल स्मार्टफोन पेश किया है। इस वियरेबल स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नुबिया अल्फ़ा में 1जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह डिवाईस 8जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है जिसमें फोटोज़, वीडियो व गानों को सेव किया जा सकता है। यह स्मार्टवॉच एडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम पर बनी है तथा प्रोसेसिंग के ​लिए कंपनी ने नुबिया अल्फ़ा में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन वियर 2100 चिपसेट दिया है। वहीं फोटो खींचने के लिए यह स्मार्ट डिवाईस 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। घड़ी को पावर देने के लिए इसमें 500एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक चल सकती है।


इसके अलावा अगर बात करें सैमसंग फोल्ड की तो इसमें 7.3-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसे फोल्ड करके एक छोटे टैबलट में बदला जा सकता है, जिसकी बाहर की स्क्रीन 4.6-इंच होगी। वहीं, गैलेक्सी फोल्ड एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित सैमसंग के नए वनयूआई इंटरफेस पर काम करता है। इसे भी पढ़ें: एमडब्ल्यूसी 2019: सैमसंग से भी शानदार फोल्डेबल फोन लाया हुआवई, कुछ सेकेंड में होगा चार्ज

इस फोन में 6 कैमरे हैं। रियर पैनल पर तीन कैमरा दिया गया है। इसमें मेन सेंसर 16एमपी का है तो अल्ट्रा वाइड सपोर्ट करता है और यह एफ/2.2 अपच्रर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 12एमपी का है जो डुअल पिक्सल आॅटोफोकस, ओआईएस सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे वेरियेबल अपर्चर के साथ पेश किया है। यह एफ/1.5 से लेकर एफ/2.4 तक का शूट करता है। वहीं तीसरा सेंसर टलीफोटो है। इसमें 2एक्स ऑटिकल जूम सपोर्ट है।

वहीं फोल्ड के अंदर भी 10एमपी का एक कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 आता है। इसके साथ ही आपको सेल्फी के लिए फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। मेन सेंसर 10एमपी का है जो एफ2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं आरजीबी सेंसर है जो डेफ्थ सेंसिंग के लिए है और यह एफ/1.9 अपर्चर वाला है।

12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 7 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें एक साथ तीन ऐप के साथ मल्टी टास्किंग किया जा सकता है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में दो अलग-अलग बैटरी दी गई हैं। इन दोनों बैटरियों की कपैसिटी मिलाकर 4,380एमएएच होती है। आमतौर पर इतने कपैसिटी की बैटरी स्मार्टफोन के बजाय टैबलेट्स में होती है। दो अलग-अलग बैटरियां 2 डिस्प्ले को पावर देंगी।