2,40,000 रुपये जीतकर Samsung Play Galaxy Cup किया अपने नाम! 100 मिलियन ने देखा लाइव टूर्नामेंट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/samsung-Play-Galaxy-Cup-.jpg

कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने लेटेस्ट और पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold7 की काबिलियत को भुनाते हुए Samsung Play Galaxy Cup के चौ​थे सीज़न का सफल आयोजन किया। इस बड़े सैमसंग गेमिंग ईवेंट में देशभर से धुरंधर मोबाइल गेमर्स ने​ हिस्सा लिया और Delhi AI Legends टीम ने खिताब अपने नाम करते हुए 2,40,000 रुपये की ईनामी धनराशि को हासिल किया। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड7 की पावरफुल परफॉर्मेंस के चलते सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Samsung Play Galaxy Cup

सैमसंग प्ले गैलेक्सी कम टूर्नामेंट के चौथे एडिशन में देश के 48 टॉप गेमर्स और क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीम ने शिरकत की जिनमें टेक्नो गेमर्स, मिथपाथ, देसी गेर्म, स्लेप्वाइंट्स, जोकर की हवेली और गेमरफ्लिट जैसे नाम शामिल थे। हर टीम में 4 खिलाड़ी थे और सभी ने चार रोमांचक मैचों में भाग लिया। सभी मैचों में बढ़त बनाते हुए Delhi AI Legends टीम ने जीत दर्ज की और बड़ी धनराशि के साथ चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।

इन टीम्स ने लिया हिस्सा :

विजेता दिल्ली एआई लीजेंड्स के बाद Guwahati Galaxy Guardians फर्स्ट रनर-अप बनी, जबकि Ahmedabad AI Avengers ने सेकंड रनर-अप का स्थान अपने नाम किया।

100 मिलियन लोगों ने देखा लाइव टूर्नामेंट

सैमसंग के अनुसार इस ईस्पोर्ट्स इवेंट का लाइव स्ट्रीम सैमसंग इंडिया के यूट्यूब चैनल और चुनिंदा एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर किया गया, जिसकी पहुंच 100 मिलियन से ज्यादा लोगों तक रही। वहीं इस लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने वचुर्अली एंगेजमेंट दर्ज की। कंपनी का कहना है ​कि इस जबरदस्त रीच की वजह यही है कि Samsung Play Galaxy Cup सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक कॉम्पिटिशन था जिसने गेमिंग कम्युनिटी में जोश भर दिया।

Samsung Galaxy Z Fold7 की पावर

सैमसंग प्ले गैलेक्सी कम को सफल बनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Z Fold7 रहा। यह मोबाइल फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करता है जो NPU को 41%, CPU को 38% और GPU को 26% तक परफॉर्मेंस बूस्ट देता है। यह स्मार्टफोन फोन 12GB और 16GB RAM सपोर्ट करता है।

फोल्डेबल फोन गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड7 में 8-इंच की Dynamic AMOLED 2X दी गई है जो 2600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें 6.5-इंच की कवर डिस्प्ले मौजूद है। एंड्रॉयड आधारित One UI 8 ढ़ेरों एडवांस फीचर्स के साथ Galaxy AI प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। बताते चलें कि फोटोग्राफी के लिए यह फोन 200MP कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Z Fold7 Price
Rs. 174,999
Go To Store
Rs. 174,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs