
सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज़ को लेकर कई दिनों से लीक्स सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही 91मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि सैमसंग ने भारत में नोएडा स्थित प्लांट में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के स्मार्टफोंस का निर्माण भी शुरू कर दिया है। वहीं अब न्यूज एजेंसी आईएएनएस के हवाले से खबर आई है कि कोरियन कंपनी सैमसंग अगले महीने ही भारत में अपनी गैलेक्सी एस स्मार्टफोन सीरीज़ का आगामी कर देगी।
आईएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है कि जनवरी महीने में सैमसंग कंपनी भारत में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ को लॉन्च कर देगी। आईएएनएस ने अपनी रिपोर्ट कहा है कि उन्हें यह जानकारी इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों से मिली है। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के पूरे विश्व में सबसे पहले भारत में ही लॉन्च करेगी। यह सीरीज़ अगले महीने ही भारतीय बाजार में उतार दी जाएगी।
सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एम सीरीज़ का आगाज भारत के जरिये ही ग्लोबल मंच पर किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज़ में गैलेक्सी एम50, गैलेक्सी एम30 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन लॉन्च होने हैं। हालांकि यह बात पर एजेंसी से अभी मुहर नहीं लगाई है कि ये तीनों फोन एक साथ ही लॉन्च किए जाएंगे या अलग अलग दिनों में सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ का विस्तार करेगी।
सैमसंग ला रही है ऐसा फोन जिसमें नहीं होंगे स्पीकर, डिसप्ले से ही निकलेगा साउंड
गौरतलब है कि गैलेक्सी एम सीरीज़ सैमसंग के लिए बेहद खास होने वाली है। इस सीरीज़ के साथ ही सैमसंग अपनी रणनीति बदलने वाली है। सैमसंग एक ओर जहां गैलेक्सी एम सीरीज़ को बाजार में उतारेगी वहीं दूसरी ओर गैलेक्सी जे सीरीज़ तथा गैलेक्सी ऑन सीरीज़ को कंपनी द्वारा बंद कर दिया जाएगा। कई रिर्पोट्स में यह भी कहा जा रहा है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के स्मार्टफोंस को गैलेक्सी एम5, गैलेक्सी एम3 और गैलेक्सी एम2 नाम के साथ भी लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग की ओर से अभी तक न तो गैलेक्सी एम सीरीज़ के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी दी गई है और न ही कंपनी की ओर से इस सीरीज़ के किसी भी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स व कीमत का खुलासा किया गया है। आईएएनएस की रिपोर्ट के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सैमसंग इंडिया नए फोन के लॉन्च से जुड़ी कोई खबर दे सकती है।
आपको बता दें कि 91मोबाइल्स पहले भी गैलेक्सी एम सीरीज़ के जुड़ी एक्सक्लूसिव खबरें देती आई है। गैलेक्स एम20 के बारें में हम पहले ही बता चुके हैं कि गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा, नॉच डिसप्ले, 3.5एमएम जैक और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट देखने को मिलेगा। हमनें अपनी रिपोर्ट में इस फोन के बैक पैनल की रियर फोटो शेयर की थी। वहीं इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। यह फोन 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी पर लॉन्च होगा।





















Comments are closed.