सैमसंग ला रही है ऐसा फोन जिसमें नहीं होंगे स्पीकर, डिसप्ले से ही निकलेगा साउंड

Join Us icon

पिछले सालों में स्मार्टफोन बाजार ने बड़ी तरक्की की है। यह तरक्की फोन के निर्माण और बिक्री की ही नहीं बल्कि फोंस की बदलती तकनीक की है। पहले जहां नैरो बेजल्स वाले फोन आते थे, वहीं अब नॉच, वॉटरड्रॉप नॉच और पंच होल जैसी डिसप्ले बाजार में दस्तक दे चुकी है। फोन में ​ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन हो और कम से कम बॉडी पार्ट, इसी को​शिश में स्मार्टफोन कंपनियां पॉप अप कैमरा व स्लाइडर पैनल वाले फोन भी पेश कर चुकी है। इस बदलाव को नई उंचाई पर ले जाते हुए अब सैमसंग ऐसा फोन लाने जा रही है जिसकी डिसप्ले से ही साउंड निकलेगा।

सैमसंग के इस फोन में फ्रंट पैनल पर बॉडी पार्ट न के बराबर होगा। कंपनी अपने फोन में डिसप्ले को बॉडी के अधिक से अधिक हिस्से पर रखना चाहती है। अन्य टेक कंपनियां अब तक जहां डिसप्ले का रेशियो बढ़ाने के लिए सेल्फी कैमरे की जगह बदल चुकी है वहीं सैमसंग इस फोन में स्क्रीन का जगह बढ़ाने के लिए सेल्फी कैमरे के साथ साथ फोन के स्पीकर को हटा रही है। सैमसंग ने अपनी इस अनूठी डिसप्ले को ‘साउंड ऑन डिसप्ले (SoD) ओएलईडी डिसप्ले का नाम दिया है।

samsung-galaxy-p30

रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने लॉस वेगास में आयोजित होने वाले सीईएस 2019 ईवेंट में सैमसंग अपने इस डिसप्ले पैनल वाले फोन के पर्दा उठाने वाली है। इस ईवेंट में कंपनी अपनी डिसप्ले तकनीक को पेश करेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन में स्पीकर नहीं दिए जाएंगे। सैमसंग की एसओडी ओएलईडी डिसप्ले कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी पर रन करेगी जिससे फोन की डिसप्ले में से ही साउंड बाहर आएगा।

शाओमी की टक्कर में रियलमी ला रही है एक और सस्ता स्मार्टफोन

सैमसंग की यह डिसप्ले वायब्रेशन और बोन कंडक्शन तकनीक पर काम करेगी। इस तकनीक की मदद से किसी भी तरह का आडियो फोन की डिसप्ले में से ही बाहर आएगा। इस डिसप्ले के चलते फोन में स्पीकर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। माना जा रहा है कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन की डिसप्ले के अंदर ही होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग की यह डिसप्ले 6.22-इंच की होगी और 2960 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।

4,000 रुपये कम हुआ सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच का प्राइस, जानें क्या है नई कीमत

सैमसंग जनवरी महीने में अपनी यह डिसप्ले टेक मंच पर पेश तो कर देगी लेकिन इस डिसप्ले से लैस स्मार्टफोन कब तक लॉन्च किया जाएगा और कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा, इस बारें में अभी कोई भी जानकारी लीक या आधिकारिक सूत्र के जरिये सामने नहीं आई है।

No posts to display

Comments are closed.