
पिछले कई माह से हम आपको सैमसंग गैलेक्सी ए 2017 सीरीज़ के फोंस की जानकारी दे रहे हैं। खबर के अनुसार कंपनी ए3, ए5 और ए7 का नया वेरियंट लाने वाली है। हालांकि ये खबर अब तक लीक के अनुसार थे लेकिन अब कंपनी अधिकारिक रूप से ‘ए’ सीरीज़ का जानकारी दे दी है। इतना ही नहीं सैमसंग द्वारा फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा भी किया गया है।
कल होगा जियो के फ्री सर्विस का फैसला
सैमसंग ने ट्विटर पेज़ पर एक फोटो शेयर की है जिसमें हैशटेग ए2017 लाईव अनप्लान्ड के साथ समथिंग ‘ए’ वेट्स फॉर यू लिखा हुआ है। सैमसंग के इस ट्वीट यह बात पुख्ता हो जाती है कि कंपनी अपनी ‘ए’ सीरीज़ के किसी डिवाइस को नए साल में लॉन्च करने के लिए तैयार है। पोस्ट की गई फोटो में पानी की बूंदें और ‘होल्ड योर ब्रेथ’ टाईटल इस ओर भी ईशारा भी करता है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन वाटर प्रूफ हो सकता है।
Something 'A'waits you. #A2017liveunplanned pic.twitter.com/2Kw9sYXy8u
— Samsung Malaysia (@SamsungMalaysia) December 27, 2016
स्लैश लीक पर गैलेक्सी ए5 (2017) की कीमत 2699 युआन यानि 26,390 रुपये तक बताई गई है तथा वेब पर इस फोन को पिंक, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में दिखाया गया है। लीक में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डाले तो यह फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज़ एक्सनोस 7880 आॅक्टा-कोर प्रोसेसर आधारित हो सकता है तथा बॉडी ग्लास से लैस इस फोन में 5.2-इंच की फुलएचडी डिस्प्ले होगी।
6 फरवरी को लॉन्च हो सकता है शाओमी का सबसे ताकतवर फोन मी6
फोटोग्राफी के लिए कंपनी की ओर इसमें रियर कैमरा तथा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जो यूजर्स को बेहतरीन ईमेज़ ऐक्सपीरियंस देगा। ए5 (2017) एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर रन करेगा जिसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा रही है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी तथा यूएसबी टाईप-सी सपोर्ट दिया जा सकता है।


















