
अपने ज़ेड सीरीज़ के स्मार्टफोंस के साथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने टाईज़न ओएस आधारित फोन की शुरूआत की थी। कुछ समय पहले जहां सैमसंग ज़ेड2 को जहां एफसीसी सर्टिफिकेशन्स के साथ देखा गया था, वहीं अब कंपनी के एक और स्मार्टफोन सैमसंग ज़ेड4 को वाईफाई सर्टिफिकेशन साईट पर लिस्ट किया गया है।
20-एमपी फ्रंट कैमरे के साथ वीवो वी5एस लॉन्च
वाईफाई अलायंस पर सैमसंग ज़ेड4 को एसएम-ज़ेड400वाई/डीएस मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। मॉडल नंबर से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग ज़ेड4 की खास बात यह बताई जा रही है कि यह फोन टाईज़न के सबसे लेटेस्ट वर्ज़न टाईज़न 3.0 पर आधारित होगा।
सैमसंग ज़ेड4 को वाईफाई सर्टिफिकेट देने के साथ ही इस फोन के स्कैच रेंडर भी सामनें आए हैं। इस स्कैच को देखकर जाना जा सकता है कि फोन के रियर पैनल पर डुअल फ्लैश के साथ प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर भी सेल्फी कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश होगी।
मीजु ने लॉन्च किया 64जीबी स्टोरेज वाली ई2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाया गया है तथा फ्रंट पर पैनल पर नेविगेशन की के साथ होम बटन उपस्थित है। हो सकता है फोन के होम बटन को फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया जाए। सैमसंग ज़ेड4 में 2,050एमएएच बैटरी होने की बात कही गई है। परंतु अन्य पुख्ता जानकारी के लिए कंपनी के बयान का इंतजार है।



















