SanDisk Extreme Pro Portable SSD V2 रिव्यू : स्टाइलिश और उपयोगी

Join Us icon
SanDisk Extreme Portable SSD V2 review in hindi
SanDisk Extreme Portable SSD V2 1TB

भले ही आपके कंप्यूटर में 1 टीबी से ज्यादा की मैमोरी और फोन में 512 जीबी से ज्यादा, लेकिन कुछ ही समय में आपको ये मैमोरी कम लगने लगते हैं। क्योंकि आज डिजिटल स्टोरेज काफी ज्यादा हो गई है और लोग अपनी पुरानी डाटा को नष्ट नहीं करना चाहते। उसे संजो कर रखना चाहते हैं। यही कारण है कि आज एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस की मांग बढ़ गई है। इसी कड़ी में विश्व की प्रमुख डिजिटल स्टोरेज निर्माता कंपनी SanDisk ने नया स्टोरेज डिवाइस Extreme Pro Portable SSD V2 को पेश किया है। यह डिवाइस हमारे पास रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और अपने अनुभव के बारे में हमने विस्तार से बताया है।

डिजाइन

पहली नजर में SanDisk Extreme Pro Portable SSD V2 को देखने पर यह छोटा सा की-ऑर्गेनाइजर के समान लगता है। हालांकि है बेहद ही स्टाइलिश। कंपनी ने इसे प्लास्टिक बॉडी में पेश किया है जो एक ओर से रबर कोटिंग के साथ आता है, ऐसे में यह हाथों से फिसलता नहीं है। इसकी लंबाई मात्र 110.260 एमएम है, चौड़ाई 57.340 एमएम और मोटाई सिर्फ 10.220 एमएम है। यानी कि कि एक स्लिम फोन के समान। वहीं यह डिवाइस सिर्फ 77.5 ग्राम है।

ऐसे में इसे आप शर्ट या पैंट की जेब में रखें या फिर बैक पैक में वजन का पता ही नहीं चलता। आकार इतना अच्छा है कि आसानी से आपकी हथेली में समा जाता है। इसके साथ ही डिवाइस के ऊपर में एक कोने की तरफ जगह दिया गया है जहां आप इसे रिंग में भी डाल सकते हैं। डिवाइस की एक और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें आपको कुछ हद तक ड्रॉप प्रोटेक्शन, पानी व धूल के लिए आईपी 65 प्रोटेक्शन और shock proofing जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं जो इसकी सुरक्षा का भरोसा देते हैं। कुल मिलाकर डिजाइन काफी अच्छा कहा जा सकता है।

कनेक्टिविटी

सैनडिस्क का यह छोटा सा एसएसडी ड्राइव USB-C पोर्ट के साथ आता है जो USB 3.2 Gen 2×2 सपोर्ट करता है। 3.2 जेन 2 फास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए जाना जाता है। वहीं सेल्स पैक के साथ आपको USB-C टू USB-C केबल के साथ USB-C टू USB-A अडैप्टर मिल जाता है। ऐसे में आपको बाहर से केबल लेने की जरूरत नहीं होगी।

परफॉर्मेंस

कनेक्टिविटी के बाद बात करते हैं अब डिवाइस के परफॉर्मेंस की तो बता दूं हमें बहुत ही शानदार है। कंपनी SanDisk Extreme Pro Portable SSD V2 के लिए 2000/एमबी प्रति सेकेंड रीड स्पीड का दावा करती है जबकि राइट परफॉर्मेंस के लिए 2000/एमबी प्रति सेकंड का क्लेम करती है, जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है।

सैनडिस्क के इस एसएसडी ड्राइव की स्पीड को जांचने के लिए हमने इस पर बेंचमार्क भी रन किया और वहां भी स्कोर काफी अच्छा था। यह डिवाइस 2गीग्स स्टैंडर्ड पर 460.12 रीड स्पीड और 459.18 राइट स्पीड तक गया जबकि इसी टेस्ट में 8गीग्स स्टैंडर्ड पर यह 1037.14 रीड स्पीड और 916.66 राइट स्पीड को टच करने में सफल रहा। हालांकि हमने ​जिस पीस पर इसे टेस्ट किया उसमें यूएसबी 3.2 नहीं था। यदि डिवाइस 3.2 जेन 2 कम्पैटिबल होता तो यह परीणाम और बेहतर होता।

वहीं उपयोग के दौरान हमने इसे जांचने के लिए लगभग 28 जीबी डाटा लैपटॉप से ड्राइव में, ड्राइव से लैपटॉप में और मोबाइल से ड्राइव में और ड्राइव से मोबाइल में ट्रांसफर किया और हर बार 2 मिनट से भी कम समय में पूरा डाटा ट्रांसफर हो गया। हालांकि बता दूं कि इन सभी के लिए हमने सिर्फ USB-C पोर्ट का ही उपयोग किया था जो Gen 2 सपोर्ट वाले थे।

कीमत

SanDisk Extreme Pro Portable SSD V2 भारतीय बाजार में 1TB, 2TB और 4TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। 1TB मॉडल की कीमत 12,699 रुपये है। वहीं 2TB मॉडल 18,499 रुपये में उपलब्ध है।

निष्कर्ष

SanDisk Extreme Pro Portable SSD V2 एक अच्छा पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है। वहीं परीक्षण के दौरान वह काफी अच्छे से कनेक्ट भी हो रहा था। हमें कहीं भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इसकी डाटा ट्रांसफर स्पीड काफी अच्छी है और डिजाइन भी बेहतर है। हां! इस प्राइस रेंज में आप सैमसंग Samsung Portable SSD T7 डिवाइस देख सकते हैं वो भी काफी शानदार हैं और स्टाइलिश भी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here